TI को थर्ड क्लास कहने वाले डॉ.रघुवीर सिंह पर गिरी गाज, किया निलंबित, भेजा अलीराजपुर

Deepak Meena
Published on:

बुरहानपुर : एमएलसी कराने पहुंचे शाहपुर थाने के आरक्षक से अभद्रता करने और टीआई को थर्ड क्लास कहने वाले जिला अस्पताल के डॉक्टर रघुवीर सिंह को विभाग ने निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय अलीराजपुर निर्धारित किया गया है।

शुक्रवार देर शाम इसका आदेश सीएमएचओ कार्यालय को मिला है। सीएमएचओ डॉ. राजेश सिसोदिया ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शनिवार को आदेश डॉ. रघुवीर सिंह को दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 11 अप्रैल को शाहपुर थाने का आरक्षक दीपक प्रधान दो लोगों की एमएलसी कराने जिला अस्पताल पहुंचा था।