CM शिवराज की नीतियों के कारण प्रदेश के सांस्कृतिक परिदृश्य में महत्वपूर्ण बदलाव आये -डॉ.पोद्दार

Shivani Rathore
Published on:

उज्जैन : 23 मार्च को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार का एक वर्ष पूर्ण हो गया है। इस एक वर्ष में सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये जाकर प्रदेश के विकास और तरक्की की दिशा में कई उल्लेखनीय कार्य किये गये हैं। इस उपलक्ष्य में शहर के कई गणमान्य नागरिक जो विभिन्न क्षेत्रों में इंफ्लूएंशर भी हैं, इन्होंने श्री चौहान की सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल पर अपने विचार व्यक्त किये।

संगीत, नृत्य और अभिनय के क्षेत्र में कई वर्षों से कार्य कर रहे डॉ.हरिहरेश्वर पोद्दार ने कहा कि हमारे प्रदेश के सांस्कृतिक परिदृश्य में जो बदलाव आया है, वह मुख्यमंत्री श्री चौहान की नीतियों के कारण ही संभव हो सका है। पिछले एक वर्ष में लोकहित में मुख्यमंत्रीजी ने जो कार्य किये हैं, उससे केवल कलाकार ही नहीं, बल्कि समाज का हरेक वर्ग लाभान्वित हो रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हर व्यक्ति की मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य किये हैं। डॉ.पोद्दार ने श्री चौहान की सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर उन्हें बधाई दी है तथा आगामी कार्यकाल के लिये शुभकामनाएं दी है।