डॉ.नीरज पाठक हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, पत्नी ने कबूला अपना जुर्म, ये है पूरा मामला

Rishabh
Published on:

बता दें कि छतरपुर के बहुचर्चित मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ.नीरज पाठक हत्याकांड की गुत्थी अब सुलझती नजर आ रही है, पुलिस ने इस हत्याकांड के आरोप में डॉ पाठक की पत्नी को हिरासत में ले लिया है, डॉ की पत्नी का नाम ममता पाठक है जो महाराजा कॉलेज में पदस्थ प्रोफेसर है। पुलिस को डॉ पाठक की हत्या के बाद से ही उनकी पत्नी पर हत्या करने की शंका थी, लेकिन यह शंका अब सच हो गई है,क्योंकि आरोपी पत्नी ने अपना जुर्म कबूल लिया है, अपने ही पति के हत्या के आरोप में बीते दिन 7 मई को पुलिस ने ममता पाठक को हिरासत में ले लिया था। शनिवार को पुलिस ने अधिकृत तौर पर ममता पाठक को प्रथम दृष्टया दोषी मानकर गिरफ्तार कर लिया है।

यह है पूरा मामला, पत्नी ने कबूला जुर्म-
इस हत्या के आरोप में पूछ ताछ के दौरान डॉ की पत्नी ममता ने बताया कि लंबे समय से दोनों के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था, जिसके चलते 29 अप्रैल को डॉ.पाठक के खाने में नींद की गोलियां सहित खिला दी, खाना खाने के बाद वह गहरी नींद में सो गए, इसके बाद एक्सटेंशन बोर्ड से करंट लगाकर डॉ. नीरज की हत्या कर दी। लगभग दो दिन शव को रखने के बाद 1 मई को पुलिस थाने पहुंचकर खुद ने पति की मौत की खबर पुलिस को दी थी।