गृह विभाग के नवाचार पर बोले डॉ. नरोत्तम मिश्रा, उभरते हुए युवा को आगे नहीं बढ़ने देते

Ayushi
Published on:
Dr Narottam Mishra

भोपाल : गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बयान। उन्होंने कहा पहले आरोपियों को चालान की कॉपी दी जाती थी, लेकिन अब फरियादियों को भी इसकी एक कॉपी दी जाएगी। हमने इससे पहले एफआईआर आपके द्वार की भी शुरुआत की थी। दोनों नवाचार करने वाला मप्र देश का पहला राज्य बना।

कांग्रेस के 2 विधायकों के बीजेपी पर संपर्क करने के लगाए आरोप। पहले भी ऐसे ही आरोप लगाते रहे हैं। आज विधायक कह रहे पहले तो खुद बीजेपी के कांग्रेस के नेता कहते थे।

राजस्थान के सियासी ड्रामे और सचिन पायलेट को डिप्टी सीएम और अध्यक्ष पद से हटाने पर बोले नरोत्तम मिश्रा। वहीं उन्होंने कांग्रेस को डूबता जहाज भी बताया। साथ ही कहा कि उभरते हुए युवा को राहुल गांधी कांग्रेस में आगे नहीं बढ़ने देते। इसलिए मध्यप्रदेश हो या राजस्थान 75 साल के उम्र से ऊपर के लोगों ने सियासत में कब्जा कर रखा है। परिस्थितियों के कारण सरकार में आई। कांग्रेस झूठ बोलकर ज्यादा दिन टिकना मुश्किल है।

राहुल गांधी के मीडिया एक तरफा होने के ट्वीट पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान। हुजूर आते आते बहुत देर कर दी। माताजी राष्ट्रीय अध्यक्ष बुजुर्गों की चिंता कर रही हैं। बहना बंगले की चिंता कर रही हैं। राहुल गांधी पार्टी की चिंता कर ले वही बहुत है। कांग्रेस कुछ भी कर ले ये पार्टी भविष्य में अतीत की वस्तु ही होने वाली है। राष्ट्र विरोधी देश विरोधी बातें करने वालों का साथ देने वाले कांग्रेस अब जनता का विश्वास खो चुकी है।

प्यारे मियां के मामले में बोले नरोत्तम मिश्रा। बहुत ही घिनौना काम किया है ऐसे आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा और प्यारे मियां से जुड़े जो भी लोग हैं उनके खिलाफ भी जांच की जा रही है किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

लॉकडाउन की अफवाहों पर गृहमंत्री मिश्रा ने कहाँ लॉकडाउन को लेकर कोई भी शासन स्तर पर लंबित नहीं है। स्थानीय स्तर पर क्राईसिस मैनेजमेंट कमेटी की अनुशंसा पर आगे कोई फैसला लिया जाता है। फ़िलहाल लॉकडाउन को लेकर कोई प्लानिंग नहीं है मप्र में स्थाई लॉकडाउन को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं है।