जिंदगी और मौत से लड़ रहे डॉ मुकेश जैन, सीएम शिवराज ने दिखाई सहृदयता

Akanksha
Published on:

जिला अस्पताल आगर मालवा के पैथोलॉजिस्ट डॉ मुकेश जैन कोरोना की चपेट में आने के बाद बेहद गम्भीर अवस्था मे भण्डारी हॉस्पिटल एन्ड रिसर्च सेंटर इंदौर में भर्ती हैं ।इन्हें एयर एम्बुलेंस से एमजीएम चेन्नई शिफ्ट करना अत्यंत आवश्यक हो गया है । भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण मुरारी मोघे की पहल पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने डॉ जैन के प्रति सहृदयता दिखाई। अब डॉक्टर जैन के पूरे इलाज का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।

पूरे कोविड काल मे डॉ मुकेश जैन ने अपनी सेवाएं जिला अस्पताल आगर में पूर्ण मनोयोग से प्रदान की। डॉक्टर जैन आगर मालवा के सरकारी अस्पताल पैथोलॉजी विभाग में कार्यरत हैं इंदौर स्वास्थ्य विभाग के डॉ अमित मालाकार ने इनकी परिस्थिति कल रात भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता जेपी मूलचंदानी को बताई की कंडीशन बहुत ही गंभीर है और एअरलिफ्ट द्वारा इन्हें चेन्नई शिफ्ट करना पड़ेगा। मूलचंदानी ने पूरी परिस्थितियों से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कृष्ण मुरारी मोघे को अवगत कराया। मोघे ने इस बारे में मुख्यमंत्री से चर्चा की। चूंकि डॉक्टर जैन की हालत गंभीर है उन्हें तत्काल एयरलिफ्ट द्वारा चेन्नई शिफ्ट किया जाए और उनके बचाने हेतु जो जो भरसक प्रयास करना चाहिए वह सब प्रयास किए जाने चाहिए मुख्यमंत्री चौहान ने सहृदयता दिखाते हुए सूचना दी कि डॉ जैन की एअरलिफ्टिंग का पूरा खर्च मध्यप्रदेश शासन उठाएगा और उन्हें आवश्यकता पड़ने पर चेन्नई शिफ्ट किया जाएगा। जहां तक उनकी तबीयत की बात है उसके लिए एक मशीन जिस जिस का खर्च लगभग 5:30 लाख है वह रेड क्रॉस कलेक्टर के माध्यम से खर्च किया जाएगा। मशीन को इंदौर बुलवाकर डॉक्टर जैन का इलाज होगा एवं आवश्यकता पड़ने पर उन्हें एयरलिफ्ट की भी सारी व्यवस्था मध्यप्रदेश शासन द्वारा कर दी गई है। जो मशीन आज चेन्नई से आएगी वह वेंटिलेटर के ऊपर की एक मशीन होती है जो शरीर में ऑक्सीजन के लेवल को मेंटेन करती है जिससे पेशेंट स्टेबल रहता है।