बड़ी खबर : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, कब आएगी कोरोना वैक्सीन ?

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली : कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ने के लिए पूरी दुनिया इस समय वैक्सीन (Vaccine) का इंतज़ार कर रही है. देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन (Harsh Vardhan) ने रविवार को कोरोना वैक्सीन को लेकर कहा कि, ‘अभी कोई तारीख तय नहीं है, हालांकि वैक्सीन 2021 की शुरुआत तक आ जाएगी.’

‘रविवार संवाद’ कार्यक्रम के दौरान डॉ हर्षवर्धन ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने आज अपने सोशल मीडियाफॉलोअर्स के साथ बातचीत की और उनके सवालों के संतुष्टिपूर्ण जवाब दिए. इस दौरान डॉ. हर्षवर्धन ने आश्वासन देते हुए कहा कि कोरोना की वैक्सीन के ट्रायल के दौरान पूरी सावधानी बरती जा रही है. वैक्सीन की इक्विटी, कोल्ड-चेन जरूरतों, उत्पादन समय-सीमा, वैक्सीन सुरक्षा, लागत आदि पर गंभीर रूप से काम किया जा रहा है.