डॉ. हर्षवर्धन का बड़ा ऐलान अब कोरोना वारियर्स के बच्चों के लिए रिजर्व होगी MBBS और BDS में सीट

Akanksha
Updated on:

नई दिल्ली। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कोरोना वारियर्स के लिए एक खुशखबरी दी है। उन्होंने यह घोषणा की है कि, मेडिकल कॉलेज में MBBS सीटों में 5 सीट कोविड वारियर के बच्चों के लिए आरक्षित होंगी। इस नई कैटेगरी का नाम वार्ड्स ऑफ कोविड वारियर है।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि, बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS) और बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) में कोरोना वारियर्स के बच्चों के लिए 5 सीटें आरक्षित होंगी। वही, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि, MBBS में 2020-21 सत्र में कोरोना वारियर्स के बच्चों के लिए 5 सीटें आरक्षित होंगी।

साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, कोविड वारियर कोरोना के खिलाफ जंग में काम करने वाले आशा कार्यकर्ता और अस्पताल में काम करने वाले नर्स या डॉक्टर हैं। इसमें उनके बच्चों को भी लाभ मिलेगा जिन्होंने अपनी जान कोरना के कारण गंवाई। इनके बच्चों के लिए राष्ट्रीय कोटा नें 5 सीट रिजर्व की गई हैं। मेरिट के आधार पर उनका नामांकन किया जाएगा।

उन्होंने आगे आवेदन की जानकारी देते हुए कहा कि, उम्मीदवारों का चयन राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET)-2020 में प्राप्त अंकों के आधार पर मेडिकल काउंसिल कमेटी या MCC द्वारा ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से होगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, सरकार ने यह कदम स्वास्थ्य कर्मियों के योगदान का सम्मान करने के लिए उठाया है। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 50 लाख के बीमा पैकेज का ऐलान किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि, इस जानलेवा बीमारी से बचने के लिए छोटी-छोटी सावधानियां बरतनी होगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए भी कहा।