नई दिल्ली। आज का दिन पूरे देश के लिए ऐतिहासिक दिन है, आज पूरे देश में कोरोना वेक्सिनेशन का महाभियान की शुरुआत हो चुकी है। वही आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशव्यापी कार्यक्रम की एक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शुरुआत कर दी है, जिसमें उन्होंने कोरोना वैक्सीन को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर चिंता व्यक्त की। वही इसी तरफ की चिंताए अब स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भी जाहिर की।
दिल्ली एम्स पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, ‘बहुत सारे शरारती तत्व वैक्सीन पर तरह-तरह की अफवाहें फैलाकर गलतफहमियां पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं।” साथ ही उन्होंने कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद किया और अपील की है कि वे देशवासियों को सही जानकारी दें ताकि कोरोना से लड़ाई की जंग में भारत सफलता प्राप्त कर ले।
उन्होंने कहा कि, ”भारत ने इससे पहले पोलियो और चेचक के खिलाफ जंग जीती है। भारत पीएम मोदी की अगुआई में कोविड से जंग को जीतने के लिए निर्णायक दौर में पहुंच चुका है। मैं सभी देशवासियों, कोरोना वॉरियर्स, उनके परिवारों को धन्यवाद और आभार देना चाहता हूं। कोविड वॉरियर्स के रूप में आप सबने सब प्रकार के खतरों को मोल लेकर, ग्राउंड पर रहकर देशवासियों को सही जानकारियां दी हैं। एकबार फिर शरारती तत्वों द्वारा अफवाहें फैलाई जा रही हैं। ऐसे में आप सच्ची खबरें देशवासियों के साथ शेयर करेंगे। उन्हें सही जानकारियां देंगे। मुझे पूरा विश्वास है आपके इस प्रयास से आने वाले समय में भारत को कोविड के खिलाफ लड़ाई में भारी सफलता मिलेगी।”
इसे समझाते हुए हर्षवर्धन ने कहा कि, ”ये पूरी दुनिया में सबसे बड़ा वैक्सीन प्रोग्राम है। भारत को इस तरह के बड़े मामलों से निपटने का एक बड़ा अनुभव रहा है। हमने इतने बड़े देश में पहले ही चेचक (Smallpox) जैसी बीमारी को खत्म कर दिया है। हम पोलियो को भी खत्म कर चुके हैं, जहां पूरी हमारे पास यूनिवर्सल इम्युनाइजेशन प्रोग्राम जैसे बड़े कार्यक्रम का अनुभव है। हमने रूबेला के खिलाफ भी एक बड़ा प्रोग्राम चलाया है। हमारे पास वैक्सीन लगाने के लिए एक शानदार स्ट्रक्चर है।”
एम्स पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से कहा कि, ”मुझे आज बहुत खुशी है, आनंद है बहुत संतोष है, पिछले एक साल से हम सब पीएम के नेतृत्व में कोरोना से जंग लड़ रहे हैं और लड़ते-लड़ते जंग सफलता की और बढ़ रही है। आज भारत के वैज्ञानिकों, रिसर्चर, भारत के लोगों की मदद से जिन्होंने ट्रायल्स में योगदान दिया, डॉक्टरों की मदद से, इंडस्ट्री की मदद से भारतीय वैक्सीन देश के अंदर उपलब्ध हुई है।”
उन्होंने कहा कि, ”हम कोविड के खिलाफ लड़ाई जीतने की ओर हैं। कोविड वैक्सीन कोरोना से लड़ाई को पूरी तरह से जीतने के लिए एक संजीवनी की तरह काम करेगी। मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने कोरोना से लड़ाई में देश का साथ दिया। डॉक्टर, वैज्ञानिक, हेल्थ वर्कर्स, पुलिस कर्मचारी, सफाई कर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर्स सबका बहुत धन्यवाद। मैं पत्रकारों को भी कोरोना वॉरियर्स मानता हूं। क्योंकि उन्होंने ग्राउंड पर रहकर देश को सही जानकारियां दीं।”