केंद्रीय स्वास्थ मंत्री का बड़ा बयान, 3 करोड़ लोगो को मिलेगी फ्री कोरोना वैक्सीन

Ayushi
Updated on:
Dr Harshvardhan

दिल्ली: देश के सभी राज्यों में आज से कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन का चल रहा है। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ मंत्री का बड़ा बयान आया है, डॉ हर्षवर्धन ने आज देशभर के लोगों को फ्री में कोरोना वैक्सीन दिए जाने की घोषणा कर दी थी। लेकिन कुछ समय बाद ही वो अपनी बात से पलट गए एवं अपने बयान पर ट्वीट करके सफाई दी। अब उन्होंने कहा कि देश के सिर्फ तीन करोड़ हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को फ्री वैक्सीन दिए जाने की बात कही है।

केंद्रीय स्वास्थ मंत्री ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि, “फ्री वैक्सीन सिर्फ उन्हीं लोगों को दी जाएगी जो हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर हैं। ऐसे लोगों की संख्या करीब तीन करोड़। बाकी लोगों को वैक्सीन कैसे लगेगी इस पर जुलाई तक फैसला होगा।” इसके पहले वाले बयान में उन्होंने एक सवाल पूछा गया था कि, जैसे ही दिल्ली में फ्री होगी, क्या वैसे ही सभी राज्यों में भी फ्री होगी? इसके जवाब पर उन्होंने कहा था, ‘कोरोना वैक्सीन दिल्ली में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में फ्री होगी।’

वैक्सीन को लेकर गलतफहमी न रखें- हर्षवर्धन
केंद्रीय स्वास्थ मंत्री ने बताया की उन्होंने आज खुद दिल्ली के जीटीबी अस्पताल जाकर ड्राई रन का जायजा लिया। उन्होंने यहाँ कहा कि देश को टीकाकरण का अनुभव है और यह वैक्सीन देश की जनता के सुरक्षा के लिए है, इस को लेकर अपने मन में किसी तरह का भ्रम न रखे।