उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए किया गया डॉ हरीश राठौर का अभिनंदन

Ayushi
Updated on:

राठौर समाज द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण मानवसेवाओ के लिए डॉ हरीश राठौर पूर्व सर्जन जिला चिकित्सालय उज्जैन का अभिनंदन किया गया। मानवसेवा को प्रोत्साहन व सृजन के भाव से उभरता राठौर समाज मिशन, देश में उत्कृष्ट सेवा दे रहे मानव सेवको का अभिनंदन कर, प्रोत्साहन व सृजन का कार्य कर रहा है। इसी क्रम में चिकित्सा जगत में लगातार 41 वर्षी से अधिक से, सेवा दे रहे डॉ हरीश राठौर MS रिट.सर्जन जिला चिकित्सालय उज्जैन का अभिनंदन कर समाज गौरवान्वित है।

डॉ साहेब ने हर वक्त जरूरतमंद की यथायोग्य मदद की है व आज भी सहयोग के लिए सहज तत्त्पर रहते है। ऐसी सख्सियत का अभिनंदन करना सदैव गर्व का विषय है। सेवाभाव की सघनता व उन्मुखता के लिए यह जरूरी भी है कि समाज अपने सेवको का यथायोग्य अभिनंदन करें। इस अवसर पर अशोक राठौर (जवरावाले), धर्मेंद्र राठौर (पत्रकार) व जितेंद्र राठौर सम्पदाक राठौर प्रयास ने अभिनंदन पत्र व दुपट्टा पहना कर अभिनंदन किया।

आर.एन.राठौर
सामाजिक उत्प्रेरक
9827745357

आओ, बेहतर सृजन करें
उभरता राठौर समाज मिशन