इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के डीन बने डॉ. जीएस पटेल, डॉ. आरजी राजदान ने संभाला मेडिकल डायरेक्टर का दायित्व

Share on:

इंदौर। गंभीर से गंभीर बीमारियों के बेहतर से बेहतर इलाज के लिए प्रदेश में अलग पहचान बनाने वाला इंडेक्स अस्पताल, मेडिकल कॉलेज व रीसर्च सेंटर नए आयाम स्थापित करने जा रहा है। अनुभवी डॉक्टरों के मार्गदर्शन में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा देने के उद्देश्य से चिकित्सा क्षेत्र में लंबा अनुभव रखने वाले दो विशेषज्ञों की नियुक्ति यहां अलग-अलग पदों पर की गई है। सेवा निवृत्त मेडिकल एजुकेशन कमिश्नर व डीएमई डॉ. जीएस पटेल को कॉलेज के डीन के पद पर नियुक्त किया गया है जबकि डॉ. रामगुलाम राजदान मेडिकल डायरेक्टर सहित तीन पदों पर रहेंगे।

40 वर्षों का अनुभव, हर तरह की विशेषज्ञता

इंडेक्स मेडिकल कॉलेज का नाम अनुभवी डॉक्टरों और विश्वसनीय इलाज के लिए जाना जाता है। इसी बात को ध्यान में रखकर यहां डॉ. जीएस पटेल को नियुक्त किया गया है। डॉ. पटेल के पास चिकित्सा क्षेत्र का करीब 40 वर्षों का अनुभव है। प्रसिद्ध पीडियाट्रिशियन के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले डॉ. पटेल अपने सेवा काल में कमिश्नर, मेडिकल एजुकेशन और डायरेक्टर ऑफ मेडिकल एजुकेशन रहे हैं। स्टेट मेडिकल काउंसिल और पैरामेडिकल काउंसिंल के अध्यक्ष के रूप में भी उन्होंने वर्षों तक जिम्मेदारी निभाई हैं। बड़े प्रशासनिक पदों के साथ ही वे सागर और ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के डीन के रूप में हजारों विद्यार्थियों और डॉक्टरों को मार्गदर्शन दे चुके हैं। सागर मेडिकल कॉलेज से 31 अक्टूबर 2020 को सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने यहां आकर जिम्मेदारी संभाली।

मानसिक चिकित्सा क्षेत्र में कई उपलब्धियां और प्रशासनिक कुशलता

डॉ. रामगुलाम राजदान की नियुक्ति इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में मेडिकल डायरेक्टर के रूप में हुई है। साथ ही उन्हें एचओडी, साइकेट्री डिपार्टमेंट और प्रो वाइस चांसलर का दायित्व भी मिला है। डॉ. राजदान एमजीएम मेडिकल कॉलेज इंदौर के डिपार्टमेंट ऑफ साइकेट्री के पहले एचओडी रहे हैं और मानसिक चिकित्सालय के अधीक्षक का दायित्व भी निभंाया है। ग्वालियर की मानसिक आरोग्यशाला के डायरेक्टर होने के साथ ही उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन के कई फेलोशिप का अनुभव भी प्राप्त किया है। इस तरह मानसिक रोग चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ. राजदान पूरे मध्यभारत में प्रतिष्ठित नाम है। जिनका मार्गदर्शन अब इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों और विद्यार्थियों को मिलेगा और बेहतर योजनाओं पर काम होगा।

पहले से भी बेहतर होंगी सुविधाएं और इलाज

एडिशनल  डायरेक्टर आरसी यादव ने बताया कि चिकित्सा क्षेत्र में अपने समर्पण और योगदान का सिलसिला आगे बढ़ाते हुए इंडेक्स अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में दोनों विशेषज्ञों की नियुक्ति की गई है। कोरोना काल में अस्पताल के डॉक्टरों, स्टाफ और विद्यार्थियों ने खूब काम किया है और कई मरीजों की जान बचाई है। दोनों विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में अब पहले से भी बेहतर योजनाएं बनाई जाएंगी और मरीजों के हितों को ध्यान में रखकर क्रियान्वयन किया जाएगा।