डॉ दिलीप आचार्य एक बार फिर बने IMA राष्ट्रीय कमेटी चेयरमैन

Rishabh
Published on:

भोपाल: मध्यप्रदेश IMA के पूर्व अध्यक्ष व् सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ. दिलीप आचार्य को IMA राष्ट्रीय कमेटी का एक बार फिर चैयरमेन मनोनीत किया गया है। इस संबंध में IM के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जयलाल एवं राष्ट्रीय सचिव डॉ लेले ने म.प्र.IMA के पूर्व अध्यक्ष सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ दिलीप कुमार आचार्य को IMA नेशनल कमेटी फ़ॉर कैंसर प्रीवेंशन एंड टोबैको कंट्रोल कमेटी का पुनः चेयरमैन नियुक्त किया है।

डॉ दिलीप कुमार आचार्य को कमेटी के चेयरमैन एक बार फिर से मनोनीत होने पर अध्य्क्ष ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि आप कई वर्षों से यही दायित्व संभाल रहे थे, और एक बार फिर इस पद के लिए आपको पुनः मनोनीत किया जा रहा है।

बता दे कि इस वर्ष कमेटी के सदस्यों के रूप में कैंसर और टोबेको नियंत्रण के क्षेत्र में काम करने वाले केरल, त्रिवेंद्रम, तेलंगाना, गोआ, मुम्बई, उत्तरांचल के कई वरिष्ठ डॉक्टर्स को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।