डॉ. चिन्तला ने IPC बैंक कार्यों की ली समीक्षा, 5 लाख रूपये की दी स्वीकृति

Share on:

इंदौर 26 जुलाई 2021
नाबार्ड के चेयरमेन डॉ. जी.आर. चिन्तला ने सोमवार को इंदौर में आई.पी.सी. बैंक के अधिकारियों की बैठक ली। इस अवसर पर बैंक के प्रशासक एम. एल. गजभिए, सी.ई.ओ. एस.के. खरे तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने बैंक कार्यों की सराहना करते हुये बैंक की फायनेन्शियल स्थिति को सुदृढ बताया तथा बैंक को सुझाव दिया कि एग्रीकल्चर टर्म लिमिट में अधिक से अधिक फायनेन्स किया जाये, ताकि जिले में अधिक से अधिक किसान लाभान्वित हो सके। उनके द्वारा बैंक में स्टाफ की कमी को दूर करने के लिये शीघ्र प्रयास करने हेतु आश्वस्त किया गया। उन्होंने कहा कि किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण दिये जाने हेतु ब्याज अनुदान की राशि शीघ्र मिले, इसके लिये प्रयास किया जायेगा, ताकि समितियां आर्थिक बोझ से बच सकें। समितियों का कम्प्यूटरीकरण यथाशीघ्र कराया जाएगा, जिससे सिस्टम ऑनलाईन हो सके। कार्यक्रम में सी.जी.एम. नाबार्ड टी.एस. राजी गैन एवं महाप्रबन्धक नाबार्ड भी सम्मिलित हुये। इस अवसर पर नाबार्ड के अध्यक्ष द्वारा वित्तीय समावेषण हेतु बैंक को पांच लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई।