प्रश्न पत्र लीक मामले में डॉ आनंद राय को मिली बेल, विवेक तन्खा ने दी जानकारी

diksha
Published on:

भोपाल। मध्यप्रदेश प्राथमिक शिक्षा पात्रता वर्ग-3 के प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में डॉ आनंद राय को मध्यप्रदेश क्राइम ब्रांच ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था. उन्हें आज भोपाल अदालत में पेश किया गया. इस मामले में अब खबर आ रही है कि डॉ आनंद राय को भोपाल अदालत ने बेल पर रिहा कर दिया है. इस बात की जानकारी विवेक तन्खा ने ट्वीट कर दी है.

विवेक तन्खा ने ट्वीट करते हुए कहा कि- न्याय की जीत हुई मध्य प्रदेश सरकार के विरोध के बाद भी आनंद राय को भोपाल अदालत ने रिहा कर दिया. करप्शन के खिलाफ जंग की शुरुआत.

 

बता दें कि क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार किए जाने की जानकारी खुद डॉक्टर आनंद राय ने ट्वीट के माध्यम से दी थी. वही गिरफ्तारी के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से राय को निलंबित कर दिया गया.

डॉ आनंद राय को दिल्ली के एक होटल से देर रात तक भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने हिरासत में लिया और रात को ही दिल्ली से भोपाल के लिए रवाना हुई थी. गिरफ्तारी के बाद डॉक्टर आनंद राय ने ट्वीट कर लिखा था कि- मुझे दिल्ली से क्राइम ब्रांच भोपाल ने गिरफ्तार कर लिया है, सभी कार्यकर्ताओं शुभचिंतक भोपाल पहुंच जाए. अपने ट्वीट में उन्होंने कपिल सिब्बल और विवेक तन्खा को टैग भी किया था.

 

यह है मामला

डॉ आनंद राय ने फेसबुक पर MPTET पेपर लीक का एक वीडियो वायरल किया था. स्क्रीनशॉट में लक्ष्मण सिंह का नाम दिखाई दे रहा था जिस पर डॉ राय ने सवाल किया था कि लक्ष्मण सिंह कौन है. वही आनंद राय ने कांग्रेस नेता केके मिश्रा के साथ मिलकर सीएम के ओएसडी पर सार्वजनिक तरीके से आरोप लगाया था जिसके बाद मुख्यमंत्री के ओएसडी ने एफआईआर दर्ज कराई थी. मामला क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया और क्राइम ब्रांच की ओर से दोनों आरोपितों को नोटिस जारी किया गया था. जिसका जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की और देर रात आनंद राय को गिरफ्तार किया.