डॉ अमन शर्मा द्वारा सोशल मीडिया से जुड़े ट्विटर पर ट्वीट कर दिनांक 4 मई 2021 को एक ट्रेंड चलाया गया #पीएमआवासनहींसांसचहिए , को जनता के बीच मे मुद्दे को प्रचारित किया गया और बताया गया की भारत के प्रधानमंत्री जी के लिए जो नया बनाया जा रहा राज-महल पर लगभग 13400 करोड़ रुपय जैसी बड़ी रकम जनता के गाढ़े टैक्स की कमाई खर्च की जा रही है! जो कि आज इन परिस्थितियों में बिल्कुल गलत है।
देश को PM आवास नहीं, सांस चाहिए! pic.twitter.com/jvTkm7diBm
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 9, 2021
दर्ज रहे कि अपने नागरिकों के लिए आज, ऑक्सीजन, दवाई के लिए आज हम अमेरिका, ब्रिटेन ,फ्रांस, रूस से हाथ फैलाया जा रहा है। और प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपने राजमहल का निर्माण युद्धस्तर पर करवाने के लिये सरकारी राजकोष का मुंह खोल दिया है। इस प्रोजेक्ट में लगभग 46000 मजदूर मजदूरी कर इस राजमहल को खड़ा करेंगे। प्रधानमंत्री जी आपके महल के मजदूरों को मजदूरी मिले और सारे भारत के मजदूरों को कुछ नही । जो कि गलत है ये मुद्दा आज किसी राजनैतिक पार्टी का मुद्दा नही है पूरे देश का मुद्दा है।
बात है जनता के हित और देश की असल ज़रूरत से जुड़ी इस हेतु जब राहुल गाँधी जी को इस पूरे विषय से अवगत कराया गया तोह उन्होंने इस मुद्दे को दम दारी से उठाने का कहा। में आभारी हूं राहुल जी और देश के हर नागरिक और सभी राजनीतिक पार्टियों का जिन्होंने इस मुद्दे को अपनी आवाज़ दी। मेरे द्वारा जल्द ही सर्वोच्च न्ययालय में सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर रोक लगाने की अपील दायर की जारही है।
जय हिन्द एक आम नागरिक डॉ. अमन शर्मा