इंदौर. शिक्षा के क्षेत्र में कई आयाम स्थापित करने वाले शहर के प्रतिष्ठित दिल्ली पब्लिक स्कूल, इंदौर का बीसवां जन्मदिन मनाया गया। समारोह में स्कूल की प्रगति की यात्रा को याद करते हुए स्मृतियों की सैर की गई।
इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन बारहवीं कक्षा के स्टूडेंट द्वारा प्रतिष्ठित सभा की उपस्थिति में छात्रों द्वारा आयोजित किया गया था। जिसमें स्टूडेंट्स ने स्कूल की जर्नी से लेकर उसकी उपलब्धियों के बारे में अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से बताया साथ ही स्टूडेंट्स ने अन्य मनमोहक प्रस्तुतियां भी दी।
स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरिमोहन गुप्ताजी, चांसलर, जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी के प्रो-वाइस चेयरमैन, और अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
स्कूल की उज्ज्वल विरासत के मशाल वाहक हरिमोहन गुप्ताजी ने अपने अंतर्दृष्टिपूर्ण शब्दों से युवा छात्रों को प्रेरित किया।इस मौके पर डॉ.धरम वर्मा, अकादमिक निदेशक, जेएसडब्ल्यूएस, अजय के शर्मा, विशेष अतिथि और आशा नायर प्रिंसिपल, डीपीएस राऊ मुख्य रूप से उपस्थित रहें।