इंदौर। संभागायुक्त मालसिंह द्वारा गुरूवार को एमटीएच अस्पताल का दौरा किया गया था। इस दौरान अस्पताल उप अधीक्षक डॉ.अनुपमा दवे से उन्होंने व्यवस्थाओं, मरीजों की स्थिती खामियों सहित अन्य जानकारी चाही तो वे संतुष्टीपूर्ण जवाब नही दे सकी। उनका व्यवहार भी अनुकूल नही था। मरीजो की परेशानियों की बारे में भी वे सही से नहीं बता सकी।
जिसके बाद संभागायुक्त ने नाराजगी जताते हुए उन्हे अस्पताल से हटाने के निर्देश डीन डॉ. संजय दीक्षित को दिए थे। इस विषय में एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित द्वारा बताया गया था कि संभागायुक्त द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में प्राध्यापक स्त्री रोग डॉ.अनुपमा दवे के स्थान पर सह-प्राध्यापक स्त्री रोग डॉ. हेमलता झरबड़े को महाराजा तुकोजीराव चिकित्सालय का उप अधीक्षक तत्काल प्रभाव से नियुक्त कर दिया गया है।
अब खबर आ रही है कि संभागायुक्त के डॉ.दवे पर हुई कार्यवाही से डॉक्टर्स बिफर गए है बताया जा रहा है कि आपात बैठक में निंदा प्रस्ताव पास किया गया है इस विषय में एसोसिएशन सचिव डॉक्टर अशोक ठाकुर बोले संभागायुक्त का एक्शन दुर्भाग्यपूर्ण!