Indore : डॉक्टरों ने सिखाया ऑस्टियोआर्थराइटिस के साथ बेहतर जीवन जीने का तरीका

Share on:

इंदौर : मालवांचल यूनिवर्सिटी के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड पैरामेडिकल साइंसेज द्वारा आज “विश्व फिजियोथेरेपी दिवस” के उपलक्ष्य में दो दिवसीय दर्द निवारण शिविर आयोजित किया गया। पहले दिन इसमें नवलखा स्थित ज्योति निवास वृद्धाश्रम में शिविर हुआ।

must read : Anant Chaturdashi : झांकियों को लेकर ‘डायवर्जन प्लान’ तैयार, ये मार्ग होंगे परिवर्तित

दूसरे दिन मालवांचल यूनिवर्सिटी और इंडेक्स समूह के कर्मचारियों के लिए शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में बेहतर जीवन ऑस्टियोआर्थराइटिस के साथ कैसे जिए इस बारे में जानकारी दी गई। इसी के साथ विभिन्न उपचार पद्धति के जरिए मरीजों को दर्द से कैसे घुटकारा मिल सकता है उन्हें इस बारे में जानकारी दी गई।संस्था के विषय पर विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया ने कहा कि इंडेक्स समूह के कर्मचारियों के लिए विश्व फिजियोथैरेपी दिवस पर विशेष शिविर आयोजित किया गया। सभी को फिजियोथैरेपी के जरिए सही समय पर उपचार की जानकारी भी दी गई। इस दो दिवसीय शिविर वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,डायरेक्टर आर एस राणावत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव, इंडेक्स मेडिकल कॅालेज डीन डॉ.जीएस पटेल,इंडेक्स हॅास्पिटल सुप्रिटेडेंट लेफ्टिंनेंट कर्नल डॉ.अजय सिंह ठाकुर ने सभी टीम की सराहना।

must read : Indore : राजमोहल्ला ‘सब्जी मंडी’ जिंसी हाट मैदान में शिफ्ट

लाइफस्टाइल में बदलाव से मिल सकता बीमारी से छुटकारा

संस्था की प्रिंसिपल डॉ. रेशमा खुराना ने बताया की ऑस्टियोआर्थराइटिस बीमारी का फिजियोथेरेपी द्वारा सफलतम इलाज संभव है l नियमित कसरत एवं लाइफ स्टाइल बदलाव से मरीज दर्द पर काबू पा सकता है। इंडेक्स समूह द्वारा नवलखा में आयोजित इस शिविर में 70 वृद्धजनों का कमर दर्द, गर्दन दर्द और अन्य शारीरिक दर्द का उपचार किया गया। फ़िज़ियोथेरेपिस्ट डॉ. शिवी त्रिवेदी ने कसरत के फायदे एवं सही तरीके बतलाए l दर्द से पीड़ित वृद्ध नागरिकों को व्यक्तिगत व्यायाम एवं समूह में भी विभिन्न व्यायाम के द्वारा दर्द निवारण के उपाय बताए गए। डॉ. अर्पिता मिश्रा ने वृद्ध नागरिको को कसरत के पेम्पलेट वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. वैशाली पटेल ने किया। नवलखा स्थित वृद्धाश्रम में ज्योति निवास की सिस्टर एन सेसिल ने इंडेक्स समूह के सभी डॅाक्टर शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।