Doctors Day: पीएम मोदी का संबोधन शुरू, देशभर के डॉक्टरों को कर रहे संबोधित

Ayushi
Published on:

डॉक्टर्स डे के मौके पर आज पीएम मोदी देशभर के डॉक्टरों को संबोधित कर रहे हैं। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा है कि कोरोना के दौरान हमारे डॉक्टरों ने जिस तरह से देश की सेवा की है। वह अपने आप में एक प्रेरणा है। मैं 130 करोड़ भारतीयों के सभी डॉक्टरों का आभार व्यक्त करता हूं।

जब देश कोविड के खिलाफ एक बड़ी लड़ाई लड़ रहा है, डॉक्टरों ने लाखों लोगों की जान बचाई है, कई डॉक्टरों ने अपने अथक प्रयासों में अपना बलिदान भी दिया है। मैं उन सभी आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

इसके आगे पीएम मोदी ने अपनी सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताते हुए कहा है कि पिछले साल कोरोना की पहली लहर के दौरान हमने अपने स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए 15,000 करोड़ रुपये आवंटित किए थे, इस साल स्वास्थ्य सेवा के लिए 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का बजट आवंटन है।

वहीं पिछली सरकारों पर पीएम मोदी ने निशाना साधते हुए कहा है कि इतने दशकों में जिस तरह का मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर देश में तैयार हुआ था। उसकी सीमाएं आप भलीभांति जानते हैं। पहले के समय में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को किस तरह नजरअंदाज किया गया था, उससे भी आप परिचित हैं, हमारी सरकार का फोकस मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर पर है।

पीएम मोदी ने कहा कि हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए 50 हजार करोड़ रुपये की एक क्रेडिट गारंटी स्कीम लेकर आए हैं। जहां स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है। हमारी सरकार हमारे डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले साल हम डॉक्टरों के खिलाफ होने वाले अपराधों के खिलाफ कई प्रावधान लाए थे।

आज देश में तेजी से नए एम्स खोले जा रहे हैं, नए मेडिकल कॉलेज बनाएं जा रहे हैं, आधुनिक हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा किया जा रहा है, 2014 तक देश में केवल 6 एम्स थे, वहीं इन 7 सालों में 15 नए एम्स का काम शुरू हुआ, मेडिकल कॉलेज की संख्या भी लगभग डेढ़ गुना बढ़ी है।