Gk Quiz: क्या आप जानते हैं? किस भारतीय खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में पहला शतक लगाया था

ravigoswami
Published on:

एक अच्छी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा की आवश्यकता होती है। ऐसे में देश दुनिया की जानकारी होना बहुत जरूरी है। इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. इन सवालों को जानकर आपकी तैयारी को जोर मिलेगा। तो चलिए बताते है।

सवाल 1 – जिम कोर्बेट नेशनल पार्क किस राज्य में स्थित है?
1 असम
2 कर्नाटक
3 मध्य प्रदेश
4 उत्तराखंड
जवाब 1 – उत्तराखंड

– काजीरंगा नेशनल पार्क देश के असम राज्य के गोलाघाट और नागांव जिले में स्थित है. यह दुनिया का एक ऐसा नेशनल पार्क है, जो एक सींग वाले गैंडों की सबसे अधिक आबादी (दो-तिहाई) के लिए प्रसिद्ध है.

सवाल 2 – निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद प्रधानमंत्री से संबंधित है?
1 अनुच्छेद 81
2  अनुच्छेद 117
3 अनुच्छेद 74
4 अनुच्छेद 60

जवाब 2 –  अनुच्छेद 74

– संविधान के अनुच्छेद 74 में कहा गया है कि राष्ट्रपति को सहायता और सलाह देने के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक मंत्रिपरिषद होगी, जो अपने कार्यों के प्रयोग में ऐसी सलाह के अनुसार कार्य करेगी.

सवाल 3 – भारत के किस शहर को चटोरों का शहर कहा जाता है?
1 अहमदाबाद
2 इंदौर
3 नई दिल्ली
4 सूरत

जवाब 3 – इंदौर

– मध्य प्रदेश के इंदौर शहर को चटोरों का शहर कहा जाता है. यहां का स्ट्रीट फूड पूरे देशभर में काफी फेमस है. इसके अलावा इंदौर के पोह का रुतबा भी दुनियाभर में फैला हुआ है.

सवाल 4 – निम्नलिखित में से किस शहर को पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है?
1 कानपुर
2  चंडीगढ़
3  जबलपुर
4  मुरादाबाद

जवाब 4 –  मुरादाबाद

बता दें पीतल नगरी यूपी के मुरादाबाद शहर को कहा जाता है। यह शहर रागगंगा नदी के किनारे बसा हुआ है। जो पीतल के हस्तशिल्प के लिए काफी फेमस है।

सवाल 5 – किस भारतीय क्रिकेटर ने सबसे पहले टेस्ट फॉर्मेट में शतक जड़ा था?
1 कपिल देव
2  लाला अमरनाथ
3 रवि शास्त्री
4 मोहम्मद अजहरुद्दीन

जवाब 5 – लाला अमरनाथ

– लाला अमरनाथ वो पहले भारतीय बल्लेबाज थे, जिन्होंने सबसे पहले टेस्ट फॉर्मेट में शतक जड़ा था. साथ ही वह अपने पहले टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी थे. उन्होंने 1933 में मुंबई के जिमखाना ग्राउंड (आजाद मैदान) में इंग्लैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी. उन्होंने यादगार 118 रन बनाए थे.