क्या आप जानते है बिना डेबिट या एटीएम कार्ड के भी निकाले जा सकते हैं पैसे, जानें स्‍टेप बाय स्‍टेप प्रोसेस

pallavi_sharma
Published on:

अगर आपका एटीएम-डेबिट कार्ड घर छूट जाए तो और एटीएम से पैसे निकालने हैं तो परेशान होने की जरुरत नहीं है. बिना डेबिट कार्ड के भी आप एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं. आरबीआई के आदेश के बाद देश के कई बैंक बिना एटीएम कार्ड के भी ग्राहकों को कैश विड्रॉल की सुविधा दे रहे हैं.  हाल ही में रिजर्व बैंक ने ग्राहकों के लिए नई सुविधा की शुरुआत की है जिसके जरिए ग्राहक बिना एटीएम कार्ड केवल UPI की मदद से ही कैश विड्रॉल का लाभ उठा सकते हैं. कार्डलैस कैश विड्रॉल फैसिलिटी के बाद स्किमिंग, कार्ड क्लोनिंग, डिवाइस से छेड़छाड़ जैसी धोखाधड़ी को रोकने में मदद मिलेगी.

बैंक कस्टमर बिना एटीएम कार्ड के भी कार्डलेस कैश विड्रॉल  की सुविधा का लाभ उठा पाएंगे. बैंकों ने एटीएम में बदलाव कर UPI ऑप्शन को अपडेट किया है. चलिए जानते हैं कि किस तरह ग्राहक UPI के जरिए कैश विड्रॉल कर सकते हैं.

UPI के जरिए एटीएम से कार्डलेस कैश विड्रॉल के लिए सबसे पहले एटीएम मशीन में Request डिटेल भरना होगा. इस डिटेल के भरने के बाद आपके पास एक QR कोड जनरेट होगा. फिर आपको अपना यूपीआई ऐप खोल कर उस  QR कोड को स्कैन करना होगा. स्कैनिंग के बाद आपकी रिक्वेस्ट को मंजूरी मिल जाएगी. इसके बाद जितना रकन निकालना है उसे लिखना होगा उसके बाद आप एटीएम मशीन से कैश विड्रॉल कर सकते हैं.

दूसरा तरीके में UPI ID को एटीएम मशीन में फिल करना होगा, इसके बाद जितना रकम निकालना है वो लिखना होगा. इसके बाद आपके UPI ऐप पर एक Request आएगा जिसे फिल करें. ऐप में पिन डालकर आपको Request को अप्रूव कर देना होगा. इसके प्रक्रिया के पूरी करते ही आप एटीएम से कैश निकाल सकेंगे.