माघ पूर्णिमा (Magh Purnima) पर करें ये काम, लक्ष्मी नारायण (Lakshmi Narayan) होंगे प्रसन्न, करियर में मिलेगी तरक्की जाने इसका महत्त्व

Share on:

हिंदू धर्म (Hindu Dharm) में माघ मास का विशेष महत्व है। इस मास में कई बड़े व्रत त्योहार पड़ते हैं। इसके साथ ही माघ मास का समापन पूर्णिमा के साथ हो जाता है। इसे माघ पूर्णिमा (Magh Purnima), माघी पूर्णिमा जैसे नामों से जाना जाता है। माना जाता है कि माघ पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है। क्योंकि इस दिन श्री हरि विष्णु गंगाजल में निवास करते हैं। इसलिए इस दिन स्नान करने से पापों से मुक्ति मिल जाती है। इसके साथ ही माघी पूर्णिमा के दिन दान करने से महायज्ञ के समान लाभ मिलता है।माघ महीने की अंतिम तिथि यानी माघी पूर्णिमा 05 फरवरी 2023 को पड़ेगी. सभी पूर्णिमा में माघ पूर्णिमा का विशेष महत्व होता है. इस दिन गंगा स्नान, दान, पूजा और व्रत का विधान है. माघ पूर्णिमा को लेकर धार्मिक मान्यता है कि इस दिन देवतागण भी पृथ्वी पर भ्रमण के लिए आते हैं.

Also Read : MP Tourism: मध्यप्रदेश में मौजूद है रहस्यमयी मंदिर, जहां पानी से जलता है दीपक, दूर-दूर से दर्शन करने आते हैं लोग

माघ महीने की पूर्णिमा 5 फरवरी 2023 को है. पूर्णिमा तिथि के स्वामी चंद्र देवता हैं. मान्यता है कि पूर्णिमा पर इनकी पूजा से मनुष्य का समस्त संसार पर आधिपत्य होता है. खासकर संतान के उत्तम स्वास्थ के लिए पूर्णिमा का व्रत बहुत महत्वपूर्ण है. मान्यता है की पूर्णिमा का व्रत करने से संतान की सेहत को लाभ मिलता है. माघ पूर्णिमा के दिन कुछ खास काम करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है. आइए जानते माघ पूर्णिमा का मुहूर्त, शुभ योग और उपाय

Magh Purnima पूजा मुहूर्त

पंचांग के अनुसार माघ महीने की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 4 फरवरी 2023 को रात 09.21 मिनट से हो रही है. अगले दिन 6 फरवरी 2023 को रात 11.58 तक पूर्णिमा तिथि रहेगी. माघ पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान के लिए सुबह 05:27 से सुबह 06:18 तक शुभ मुहूर्त है. इस साल माघ पूर्णिमा पर पुष्य और अश्लेषा नक्षत्र का निर्माण हो रहा है. साथ ही सर्वार्श सिद्धि योग, आयुष्मान और सौभाग्य योग भी बन रहे हैं. ऐसे में इस साल माघ पूर्णिमा पर कुछ खास उपाय जीवन में भाग्योदय कर सकते हैं.

Magh Purnima पर करें ये काम

सूर्योदय से पूर्व स्नान

माघ पूर्णिमा पर संगम तट पर स्नान का खास महत्व है. कहते हैं इस दिन गंगा में स्नान करने से व्यक्ति के शरीर में अमृत के गुण आ जाते हैं. अगर ये संभव न हो तो घर में ही गंगा, यमुना या सरस्वती नदी का जल पानी में मिलाकर ब्रह्म मुहूर्त स्नान करना चाहिए. मान्यता है इससे व्यक्ति के पिछले जन्म के पाप भी धुल जाते हैं. पानी में थोड़ा सा दूध मिलाकर स्नान कर लें तो इससे चंद्र दोष दूर होता है.

सत्यनारायण की पूजा (Satyanarayana puja) से आएगी संपन्नता

माघ पूर्णिमा (Magh Purnima) के दिन घी का अखंड दीपक लगाएं और फिर भगवान सत्यनारायण की कथा करें. मान्यता है इससे घर में लक्ष्मी का वास होता है. आर्थिक संपन्नता में वृद्धि होती है. कथा के बाद ब्राह्मण को भोजन जरुर करना चाहिए. माघी पूर्णिमा पर श्रीहरि की पूजा के बाद दान करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है और वैवाहिक जीवन की परेशानियों का अंत होता है.

चंद्रमा की पूजा से होगी पदोन्नति

धार्मिक मान्यता है कि माघ पूर्णिमा की रात चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद अपनी चांद की रोशनी में मां को प्रणाम करें और फिर माता के हाथ से थोड़े से चावल लेकर अपने धनस्थान पर रख दें. मान्यता है इससे व्यक्ति करियर में बहुत तरक्की करता है. वहीं माघ पूर्णिमा पर जिन लोगों की बौद्धिक क्षमता कम है उन्हें 5 मिनट तक चंद्रमा की रोशनी को ध्यान से देखना चाहिए. कहते हैं पूर्णिमा पर चांद 16 कलाओं से परिपूर्ण होता है. ये उपाय करने पर व्यक्ति की स्मरण शक्ति तेज होती है और बुद्धि का विकास होता है.

Also Read : सलकनपुर धाम (Salkanpur Dham) जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर, 2 हफ्ते तक बंद रहेगा देवीधाम का रास्ता