आज शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए करें ये खास उपाय, व्यापार में होगी मनचाही तरक्की, होगी धन की वर्षा

Simran Vaidya
Published on:

हमारे हिंदू धर्म में पंचांग के अनुरूप ही सारे कार्य होते हैं। कल से प्रारंभ हुए वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीय तिथि 8 अप्रैल शनिवार के दिन पड़ रही है। आज का दिन शनिदेव की विशेष पूजा अर्चना के लिए बेहद खास माना जाता है। शनिदेव को न्याय के प्रमुख देवता और कर्मफलदाता के नाम से भी जाना जाता है। ऐसा कहते हैं कि व्यक्ति के अच्छे बुरे कर्मों का और पाप पुण्य ला हिसाब न्याय के देवता शनि देव ही रखते हैं और उनके कर्मों के अनुरूप ही उन्हें फल प्रदान करते हैं।

Shani Remedies: तकदीर का रास्ता खुद ब खुद बनाते हैं ये उपाय, शनिवार को करने शनि डालेंगे शुभ दृष्टि | shaniwar remedies do these easy upay on shaniwar to get shani dev

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शनि देव की कुदृष्टि मनुष्य को बर्बाद कर देती है। लेकिन शनि देव की असीम कृपा से व्यक्ति को राजा बनने में भी देर नहीं लगती। ज्योतिष वैज्ञानिकों का ऐसा भी कहना पड़ता है कि शनि देव को खुश करना बिलकुल भी सरल नहीं है। लेकिन सच्चे ह्रदय और पूरी लगन के साथ की गई पूजा और उपासना से शनि देव को शीघ्र ही खुश किया जा सकता है। भगवान शनि देव की कृपा पाने के लिए कुछ अचूक उपायों के विषय में बताया गया है। इन उपायों को करने से मनुष्य का हर बिगड़ा हुआ काम बनने लगता है।

Also Read – MP Weather: इन 10 जिलों में आंधी और तूफान के साथ होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

शनि देव को प्रसन्न करते हैं ये उपाय

आषाढ़ महीने में शनि की साढ़ेसाती ढैय्या से छुटकारा पाने के लिए करें ये उपाय, दूर होंगी सभी मुसीबतें | Saturday Astro tips and know how to get rid off shani shadesati

  • हिंदू धार्मिक शास्त्र के मुताबिक शनिवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर पीपल के पेड़ को जल अर्पित करें। साथ ही, ‘ऊं शं शनैश्चराय नम:’ मंत्र का जप जरूर करें। इसके बाद पीपल के वृक्ष को छूकर सादर नमस्कार करें और सात बार परिक्रमा करें। शनिवार को एक बार भोजन करें और 7 बार शनि मंत्र का जाप करने से शनि देव की अतिशीघ्र ही कृपा प्राप्त हो जाती है।
  • यदि किसी जातक को कड़ी मेहनत के बाद भी सक्सेस नहीं मिल रही है, तो नजदीक के किसी हनुमान मंदिर में जाएं और अपने साथ एक नींबू और 4 लौंग ले कर जाएं। इसके बाद मंदिर में पहुंचकर एक नींबू में ये चारों लौंग लगा दें। इसके बाद हनुमान जी के समक्ष बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। साथ ही, उनसे हर कार्य में तरक्की और सक्सेस मिलने की विनम्र विनती करें।इसी के साथ इस नींबू को लेकर अपने सभी रुके हुए कार्यों की शुरुआत कर दें। इस उपाय को करने से आपको अवश्य ही सफलता मिलनी प्रारंभ हो जाएगी।
  • Read all Latest Updates on and about Shani dev puja

शनिवार के दिन करें इन मंत्रों का जाप

 

  • शनि देव का तांत्रिक मंत्र- ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनये नमः।
  • शनि देव के वैदिक मंत्र- ॐ शन्नो देवीरभिष्टडआपो भवन्तुपीतये।
  • शनि देव का एकाक्षरी मंत्र- ॐ शं शनैश्चाराय नमः।
  • शनि देव का गायत्री मंत्र- ॐ भगभवाय विद्महैं मृत्युरुपाय धीमहि तन्नो शनिः प्रचोद्यात्।।

शनिवार के उपाय

shaniwar ke upay do these remedies with peepal plant remove all money problem and shani dosh | Saturday Remedies: शनिवार के दिन करें पीपल से जुड़े ये खास उपाय, शनि दोष का

  1. शनिवार के दिन शनिदेव को शीघ्र ही प्रसन्न करने के लिए तेल से बने पदार्थ किसी भिखारी को दान में दें।
  2. शनिवार के दिन संध्यावंदन के वक्त घर में गूगुल की धूप जरूर जलाएं।
  3. शनिवार के दिन किसी भी गरीब व्यक्ति और भिखारी को काले उड़द की दाल का दान करने से जल्द ही लाभ मिलता हैं।
  4. इसके अलावा भी शनिवार के दिन शनि देव की कृपा पाने करने के लिए जल में काले उड़द प्रवाहित कर दें।
  5. ऐसी हिंदू धार्मिक मान्यता हैं कि शनिवार के दिन सुंदरकांड का पाठ करने से मनुष्य को सर्वोत्तम फलों की प्राप्ति होती है।
  6. शनिवार के दिन गौरज मुहूर्त में चीटियों को तिल चिरोंजी खिलाने से भी शीघ्र ही लाभ होता है।
  7. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक शनिवार के दिन उड़द, तिल, तेल, गुड़ का लड्डू बना लें और हल न चले वाली जगह पर गाड़ दें। इससे भी तुरंत लाभ मिलेगा।
  8. शनिवार की रात्रि में रक्त चंदन से भोजपत्र पर ऊं ह्वीं लिखें और रोजाना ढंग से इसकी पूजा करें। इससे मनुष्य को अपार बल बुद्धि और विद्या की प्राप्ति होती है।
  9. ऐसी मान्यता भी प्रचलित हैं कि शनिवार को काले कुत्ते, काली गाय को रोटी और काली चीटियों को दाने डालने से व्यक्ति के जीवन में आ रही तमाम प्रकार की रुकावटें दूर हो जाती हैं।

Shani की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़ in Hindi - Zee News Hindi