लाडली बहना योजना के तहत आखिरी तारीख से पहले करें KYC, वरना नहीं भर पाएंगे फॉर्म

Simran Vaidya
Published on:

मध्यप्रदेश सरकार की कई अनगिनत योजनाओं में एक सबसे महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना योजना हैं जिसके चलते आए दिन नए नए अपडेट आते रहते हैं। इस योजना के तहत महिलाओं को 1 हजार रुपए प्रतिमाह मिलेंगे। फॉर्म भरने के लिए विशेष कैम्प लगाए गए हैं। लाडली बहना योजना में आवेदन भरवाने का समय आ गया है। इस योजना को लेकर मध्य प्रदेश के सभी जिलों में व्यापक पैमाने पर तैयारियां चल रही हैं।

Ladli bahan Yojana samgra e kyc online Karen | लाडली बहन योजना सामग्री  केवाईसी अपने मोबाइल से करें 2023 - ONLINE TRUST

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के माध्यम से प्रारंभ की गई लाडली बहना योजना का फायदा उठाने के लिए महिलाओं का समग्र आईडी पोर्टल पर KYC होना कम्पलसरी है। केवाईसी के बिना कोई भी महिला लाडली बहना योजना में अप्लाई फार्म नहीं भर सकती हैं। Ladli Bahna Yojna KYC करने के लिए उक्त महिला के पास उसका आधार कार्ड नंबर ( UIDAI ) और समग्र आईडी पत्र होना अनिवार्य हैं। अगर यह दोनों है तो महिला किसी करीबी कॉमन सर्विस सेंटर या ग्राहक सेवा केंद्र पर जाकर मुफ्त KYC प्रोसेस पूर्ण करवा सकती हैं। इसके लिए किसी भी तरह का कोई शुल्क उक्त महिला से नहीं लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त महिलाएं लाडली बहना योजना के लिए KYC प्रोसेस समग्र आईडी कार्ड के आधिकारिक पोर्टल ( Samagra Portal ) पर भी जाकर आधार कार्ड और समग्र आईडी कार्ड और लिंक मोबाइल नंबर के माध्यम से पूरा कर सकती हैं।

Also Read – Indore: ट्रांसपोर्ट व्यवसायी की हत्या के मामले में फरार चल रहे 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ladli Bahna Yojna Last Date ] इस दिन तक भरे जाएंगे लाडली बहना योजना फार्म,  डाउनलोड करें और अभी भरे फार्म - The Refined Post

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लाडली बहना योजना मध्यप्रदेश सरकार की एक शानदार स्कीम है। इस लाभांवित स्कीम में मध्यप्रदेश की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। अप्लाई करने वाली महिला की आयु 23 साल से 60 साल के मध्य होनी चाहिए और महिला किसी प्रकार की आयकर दाता और उसके परिवार की इनकम ढाई लाख रुपए से कम होनी चाहिए। लाडली बहना योजना के अंतर्गत महिलाओं को प्रत्येक माह 1000 की धनराशि उनके बैंक अकाउंट में DBT के जरिए ट्रांसफर की जाती है। इस योजना का फायदा प्राप्त करके महिलाएं 1 साल में 12000 और 5 साल में 60000 तक का लाभ पा सकती हैं।

लाडली बहना योजना केवाईसी कहां से करें?

Ladli Behna Yojana E-KYC

लाडली बहना योजना के लिए केवाईसी इन 4 जगहों से किया जा सकता है इसके अलावा महिलाएं Online Ladli Bahna Yojna KYC , Samagra Portal के जरिए भी कर सकते हैं।

  • ग्राहक सेवा केंद्र पर
  • कॉमन सर्विस सेंटर
  • ऑनलाइन समग्र पोर्टल पर
  • लोक सेवा केंद्र
  • मध्य प्रदेश ऑनलाइन कियोस्क से

Ladli Bahna Yojna KYC ] लाडली बहना योजना फॉर्म भरने के लिए केवाईसी अनिवार्य,  यहां से अभी करें केवाईसी - The Refined Post

लाडली बहना योजना ऑनलाइन केवाईसी करने के तरीके [ Ladli Bahna Yojna Online KYC ]

 

  • Ladli Bahna Yojna KYC अपडेट करने के लिए सर्व प्रथम समग्र आईडी पोर्टल Samagra.gov.in को गूगल क्रोम में खोलें।
  • समग्र पोर्टल में Ekyc करने के लिए बटन पर क्लिक करें।
  • अब आप यहां पर अपना समग्र आईडी और Abcd Captch Code दाखिल करें।
  • अब सर्च बटन पर क्लिक करें।
  • अब आप अपना दस अंकों का Mobile Number दर्ज करें और उसे OTP की मदद से सत्यापित करें।
  • इसके बाद आप अपना आधार कार्ड नंबर ऐड करें आधार कार्ड नंबर पर मिले ओटीपी को भी दाखिल करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • अब यदि आप के आधार कार्ड में उपलब्ध है डाटा और आपके समग्र आईडी कार्ड में उपलब्ध डाटा समान रूप से मैच करता है तो आपका Ladli Bahna Yojna Online KYC Process सक्सेसफुली हो जाएगा। यदि आपका आधार नंबर और समग्र आईडी मैच नहीं करता है तो आपकी Ladli Bahna Yojna KYC प्रोसेस पूर्ण नहीं होगी।
  • इस प्रकार आप समग्र पोर्टल ( Samagra Portal ) का प्रयोग करते हुए घर बैठे ऑनलाइन KYC प्रोसेस पूरी कर सकते हैं। यदि आपको थोड़ी भी जानकारी नहीं है तो आप कृपया कॉमन सर्विस सेंटर या ग्राहक सेवा केंद्र पर कांटेक्ट जरूर करें।

लाडली बहना योजना केवाईसी करने के लिए कितने रुपए लगते हैं

लाडली बहना योजना KYC आवेदन फॉर्म भरने के लिए महिलाओं का किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। आप किसी कॉमन सर्विस सेंटर या ग्राहक सेवा सेंटर पर लाडली बहना योजना के लिए KYC मुफ्त रूप से करवा सकते हैं, किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से Ladli Bahna Yojna KYC करवाने के लिए पैसे लेने पर उसके ऊपर कार्रवाई किए जाने का भी प्रावधान है।

लाडली बहना योजना KYC प्रोसेस पूरी करने के लिए आपके पास ये डॉक्यूमेंट होना अनिवार्य हैं।

  1. समग्र आईडी कार्ड
  2. आधार कार्ड
  3. आधार लिंक मोबाइल नंबर
  4. आधार और समग्र आईडी में नाम मैच होना चाहिए।