Do Aur Do Pyaar teaser Out: एक बार फिर बोल्डनेस का तड़का लगाने आ रही Vidya balan, दिखेगा हॉट अंदाज, देखें टीजर

Suruchi
Published on:

Do Aur Do Pyaar teaser Out: बॉलीवुड की जानी मानी बोल्ड एक्ट्रेस का रोल निभाने वाली विद्या बालन एक बार फिर अपना दिलचस्प अंदाज लेकर फैंस के सामने आ रही है। आपको बता दें इस बार उनको ‘दो और दो प्यार’ फिल्म में देखा जाने वाला है। साथ ही अब मेकर्स ने फिल्म का शानदार टीजर भी लॉन्च कर दिया है। जानकारी के अनुसार आपको बता दें मूवी में एक्ट्रेस विद्या बालन के साथ प्रतिक गांधी, इलियाना डिक्रूज और सेंथिल राममूर्ति सितारे भी लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं।

ये है फिल्म की कहानी

आपको बता दें फिल्म के टीजर से ही एक बात तो पता चल रही है की ये मूवी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की कहानी है जिसमें विद्या और प्रतीक के बीच एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चलता है। वहीं एक तरफ जहां प्रतीक और इलियाना की कहानी चलती है और एक्ट्रेस विद्या और सेंधिल का भी अलगही रिश्ता चल रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Applause Entertainment (@applausesocial)

इस दिन होगी रिलीज फिल्म

बता दें शीर्षा गुहा ठाकुरता के निर्देशन में बनी ये फिल्म ‘दो और दो प्यार’ अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने प्रस्तुत की है और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट ने इस फिल्म को बनाई गई है। बताया जा रहा है कि 2017 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘द लवर्स’ की कहानी पर आधारित है। विद्या बालन की ये फिल्म 19 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।