Karnataka Election 2023 : जीत के बाद रोने लगे DK शिवकुमार, बोले- ‘सोनिया गांधी का जेल आना मैं नहीं भूल सकता..’

Shivani Rathore
Published on:

कर्नाटक में आज चुनावी नतीजों के बीच पक्ष-विपक्ष के एक के बाद एक नए बयान सामने आ रहे है. आपको बता दे कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दोपहर 2 बजे तक बताए गए आंकड़ों के अनुसार, राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस को 10 सीट पर जीत मिल गई है, जबकि 126 सीट पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, सत्तारूढ़ भाजपा को 4 सीट पर जीत मिल गई है, जबकि 60 सीट पर बढ़त बनाए हुए है.

इस बीच भावुक होते हुए कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कांग्रेस की जीत सुनिश्चित नजर आने के बाद कहा- प्रदेश का नेतृत्व करने के लिए और उनमें विश्वास जताने के लिए गांधी परिवार का आभार. रोते हुए शिवकुमार ने कहा कि उन्होंने पार्टी आलाकमान को बताया था कि वह कर्नाटक में पार्टी की जीत सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने भावुक होते हुए कहा, ‘मैं पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को इस जीत का श्रेय देता हूं. लोगों ने हममें विश्वास जताया और नेताओं ने हमारा समर्थन किया. यह सामूहिक नेतृत्व है और हमने मिलकर काम किया.’

शिवकुमार ने कहा, ‘मैंने सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से कहा था कि हम कर्नाटक जीतकर देंगे. मैं भूल नहीं सकता कि जब भाजपा ने मुझे जेल में डाला था तो सोनिया गांधी मुझसे मिलने आई थीं. गांधी परिवार, कांग्रेस और पूरे देश ने यह विश्वास में मुझमें जताया था.’ उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया समेत प्रदेश के पार्टी नेताओं, विधायकों और पदाधिकारियों का आभार जताया.