मध्यप्रदेश में 10 जून को मनाई जाएगी खुशियों की दिवाली, 1 करोड़ से ज्यादा प्रदेशवासियों को मिलेगी सौगात

Share on:

मध्यप्रदेश में वर्ष 2023 के लास्ट में विधानसभा इलेक्शन होने वाले हैं और इसी को मद्देनजर रखते हुए तमाम पॉलिटिकल पार्टियां कई बड़ी घोषणाएं कर रहे है। सभी को एक दूसरे को टक्कर देने के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इन सबके मध्य आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में 10 जून को उत्सव और जश्न का वातावरण बना रहेगा। दरअसल 10 जून को करोड़ों लोगों के मध्य खुशियां आने वाली है। मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 10 जून का दिन हिस्टोरिकल होगा। उस दिन मेरी बहने गीत गुनगुनाएं, दिपक जलाएं और आनंद मनाएं।

हालांकि अब आप सब लोग ये चीज सोच रहे होंगे की आखिरकार 10 जून को ऐसा क्या है, तो यहां जानकारी के लिए आपको बता दें कि, 10 जून को मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा लागू की गई स्कीम ‘लाडली बहना योजना’ की प्रथम इंस्टॉलमेंट बहनों के अकाउंट आएंगे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार द्वारा शुरू की गई स्कीम ‘लाडली बहना योजना’ में पंजीयन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल थी।

Also Read – सालों बाद बन रहा बेहद ही शुभ चतुर्ग्रही राजयोग, इन राशि वालों की बदल जाएगी तकदीर, होगी धन की बारिश

आपको बता दें कि प्रदेश की 1,25,33,145 बहनों अर्थात महिलाओं ने इस स्कीम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपन अपना पंजीयन करवाया। जानकारी के लिए आपको यह भी बता दें कि ‘लाडली बहना योजना’ में योग्य महिलाओं को प्रदेश की शिवराज सरकार प्रत्येक महीने ₹1000 सीधेतौर से अकाउंट में डालेगी। महिलाओं को इसका प्रॉफिट 10 जून से मिलना शुरू होगा। 10 जून को महिलाओं के अकाउंट में 1000 रूपए की फर्स्ट क़िस्त आएगी।

शिवराज सरकार के द्वारा शुरू की गई नई पहल लाडली बहना योजना कि एप्लिकेंट इस विषय में किसी भी प्रकार के दावे का ऐतराज़ इसके पोर्टल cmladlibahna.mp.gov.in या एप के जरिए से ऑनलाइन पेश कर सकते हैं। इसके लिए आखिरी तारीख 15 मई है। इन दावे के ऐतराज़ का निबटारा करने के लिए सीडीपीओ, तहसीलदार व जनपद के मुख्य कार्यपालन ऑफिसर्स की सदस्यता वाली कमेटी गठित की गई है। ये टीम 16 मई से 30 मई तक तहकीकात कर इसको निपटाएगी करेगी।

ऐसे चैक करें सूची में अपना नाम

MP सरकार द्वारा शुरू की गई लाडली बहना योजना की सूची ऑनलाइन चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in खोलना होगा। इसके बावजूद स्कीम की वेबसाइट खुल जाएगी जिसमे आपको अप्लाई की स्थिति के ऑप्शन को चयन करना है। इसके पश्चात सबसे पहले वाले बॉक्स में आवेदन क्रमांक या समग्र आईडी नंबर को डालना होगा। फिर कैप्चा कोड फिल करके OTP भेजें अब बटन को क्लिक करना पड़ेगा। इसके पश्चात अब आपके 10 अंकों के मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे बॉक्स में दर्ज करके सर्च बटन को क्लिक कर देना है। इसके बाद योजना में आपका फॉर्म जमा हुआ है या नहीं पता चल जाएगा।