Indore: अयोध्या में होने वाले प्रभु श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए इंदौर में अब दिवाली जैसा माहौल बन रहा है। बताया जा रहा मार्केट में जमकर खरीदारी हो रही है। बाजार में पूजन सामग्री, लाइटिंग, भगवा कपड़े से लेकर मिट्टी के बर्तन और पॉलिशिंग का व्यापार चल रहा है। यहां तक कि काम करने के लिए लोग कम पड़ गए हैं और व्यापारियों को बाहर से लोगों को बुलाना पड़ रहा हैं।
ऑर्डर दिया गया भगवा कपड़ों का
बता दें कपड़ा व्यापारियों ने बताया है कि इंदौर में इन दिनों भगवा कपड़ों की ज्यादा मांग की जा रही है। जिसमें भगवा गमछे, टोपी और भगवा झंडे ज्यादा बिक रहे हैं। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें मांग इतनी बढ़ गई है शहर में भगवा कपड़ा कम पड़ने लगा है, इसके लिए व्यापारियों ने और भगवा कपड़ों का ऑर्डर दिया गया है।
राम दरबार और मूर्तियां बिक रही ज्यादा
इसके अलावा ये हाल मारोठिया बाजार का भी लगभग ऐसा ही है, जहां पर पूजन सामग्री की लोग जमकर खरीदारी कर रहे है। दीपक से लेकर पूजा में इस्तेमाल होने वाला हर सामग्री और सूखे मेवे यहां बिक रहे हैं और मारोठिया बाजार के पास लगे बर्तन बाजार में भी पीतल के बर्तन और राम दरबार और मूर्तियों की जमकर बिक्री हो रही है रही है। इसके साथ ही पुरानी प्रतिमाओं की पॉलिशिंग का कार्य भी चल रहा है। वहीं इलेक्ट्रॉनिक बाजार भी इन दिनों गुलजार हो गया है। सजावटी इलेक्ट्रॉनिक सामान की मांग में जबरदस्त उछाल आया है। जिसमें सीरीज से लेकर लाइटिंग के कई उपकरण शामिल है।