Diwali Face Pack 2023: दिवाली पर पाना चाहती हैं नई नवेली दुल्हन जैसा निखार, तो घर पर जरूर ट्राई करें ये आसान फेस पैक

Share on:

Diwali Face Pack 2023: आजकल की तनावपूर्ण जीवन शैली के साथ लोगों को खुद के लिए समय कम पड़ रहा है। लोग दिन भर इतने व्यस्त रहते हैं की से अपने शरीर और त्वचा का ध्यान नहीं रख पाते। इस वजह से लोग कई बार बाजार से महंगे महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट खरीद लेते हैं। जिनमें कई प्रकार का केमिकल पाया जाता है। इस वजह से फिर उनकी त्वचा अच्छी होने की वजह और खराब होने लगती है। वहीं कुछ लोग पार्लर में महंगा ट्रीटमेंट करवाते हैं। लेकिन आपको ऐसा कुछ भी करने की जरूरत नहीं है आज हम आपको इस लेख के द्वारा ऐसा आसान सा फेस पैक बताने जा रहे हैं जिसको बनाने में ना समय लगता है और ना पैसा खर्च होता है, तो चलिए जानते हैं।

स्वास्थ्य और सुंदरता के लिए शहद के अपने कई फायदे हैं। शहर त्वचा के अनुकूल विटामिन और पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जो त्वचा को पोषण देता है यह एक ऐसी चीज है जो सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है। तो चलिए जानते हैं शहद से फेसपैक कैसे बनाया जा सकता है।

सामग्री:

1 बड़ा चम्मच शहद
1 चम्मच नींबू का रस

ऐसे तैयार करें फेस पैक:

इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में एक बड़ा चम्मच शहद डालें। फिर उसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं और अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब एक चिकना पेस्ट बनाकर तैयार हो चुका है। चेहरे को अच्छी तरह साफ करके इस पेस्ट की परत चेहरे पर लगाएं। इसे कम से कम 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें। फिर इसे पानी से धो लें और चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगा लें।