Diwali Chhath Puja 2021 : त्योहारों पर घर जाना हुआ आसान, 1500 स्पेशल ट्रेन हुई शुरू

Share on:

त्योहारी सीजन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने हाल ही में कुछ स्पेशल ट्रेन शुरू की है। बताया जा रहा है कि रेलवे करीब 1500 विशेष ट्रेनों का 10 अक्टूबर से 21 नवंबर तक संचालन करने जा रही है। वैसे तो हर साल इंडियन रेलवे त्योहारों पर लगभग पांच हजार ट्रेनें चलाता है। लेकिन कोरोना की वजह से ऐसा नहीं हो पाया जबकि पूर्व भारत की ओर दशहरा से छठ पूजा के समय तक यात्री ट्रेनों की मांग अधिक रहती है। साथ ही दक्षिण रेलवे ने आने वाले दिनों में स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

जानकारी के मुताबिक, रेलवे ने ट्रेन संख्या 06003/06004 तांबरम – नागरकोइल – तांबरम सुपरफास्ट विशेष ट्रेन पर चलाएगा। जिसके लिए एडवांस रिजर्वेशन 7 अक्टूबर 2021 को सुबह 08.00 बजे खोला गया था। ट्रेन में आठ स्लीपर श्रेणी के कोच, तीन एसी 3-टियर श्रेणी के कोच, चार सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच और दो सामान सह ब्रेक वैन शामिल हैं।

स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट, देखें –

ट्रेन नंबर 06003 तांबरम-नागरकोइल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 13 अक्टूबर और 03 नवंबर 2021 को रात 9.40 बजे तांबरम स्टेशन से रवाना होगी। ट्रेन अगले दिन सुबह 09.30 बजे नागरकोइल रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वापसी दिशा में नागरकोइल-तांबरम सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 17 अक्टूबर और 07 नवंबर 2021 को दोपहर 4.15 बजे नागरकोइल रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। अगले दिन सुबह 04.10 बजे तांबरम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 06003 तांबरम स्टेशन से रात 9:40 बजे रवाना होगी। यह चेंगलपट्टू में 10:08 बजे, विल्लुपुरम में 11:50 बजे, तिरुचिरापल्ली में 2:25 बजे, डिंडुगल में 3:42 बजे, मदुरै में 4 बजे रुकेगी। ट्रेन संख्या 06004 नागरकोइल से दोपहर 4:15 बजे निकलेगी और रास्ते में यह तिरुनेलवेली में शाम 5:45 बजे, कोविलपट्टी में शाम 6:43 बजे, सतुर रात 7:08 बजे, विरुधुनगर रात 7:53 बजे, मदुरै में रुकेगी।