Diwali 2021 : दिवाली पर करें धन प्राप्ति के ये उपाय, मिलेगा लाभ, हो जाएंगे मालामाल

Pinal Patidar
Published on:
Diwali 2021

Diwali 2021 : दिवाली हिन्दू धर्म का सबसे प्रमुख त्योहार में से एक है। इस त्योहार को सभी लोग बड़े ही धूमधाम से मानते है। ये त्यौहार 5 दिन तक मनाया जाता है। इसकी शुरुआत धनतेरस से होती है। इसके बाद रूपचौदस, दिवाली, गोवर्धन पूजा और आखिरी में भाई-दूज मनाई जाती है। इस वर्ष दीपोत्सव की शुरुआत 2 नवंबर से हो रही है। 2 नवंबर को धनतेरस है, वहीं 3 नवंबर को रूपचौदस, 4 नवंबर को दिवाली, 5 नवंबर को गोवर्धन पूजा और 6 नवंबर को भाई-दूज मनाई जाएगी।

इस त्योहार को अंधकार पर प्रकाश की विजय का त्योहार माना जाता है। क्योंकि दिवाली के दिन ही श्रीराम अयोध्या लौटे थे। तब पूरी अयोध्या को दीपों से सजाया गया था। दिवाली नजदीक है, ऐसे में आपके पास माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने का अवसर है।

Diwali 2021

इसी पर्व पर धन की देवी लक्ष्‍मी की पूजा की जाती है ताकि उनकी कृपा से पूरे साल घर में सुख-समृद्धि बनी रहे। यदि 5 दिन के इस महापर्व के दौरान कुछ खास उपाय कर लिए जाएं तो मां लक्ष्‍मी न केवल गरीबी-दरिद्रता-कर्ज से निजात दिला देती हैं, बल्कि मालामाल भी कर देती हैं।

Diwali 2021

धन प्राप्ति के लिए करें ये उपाय
– दिवाली से पहले धनतेरस के दिन हल्दी और चावल पीस लें, फिर इसमें पानी डालकर घोल बना लें और उससे घर के मुख्‍य दरवाजे पर ‘ऊं’ लिखें। धन की आवक शुरू हो जाएगी।
– दिवाली के दिन लक्ष्‍मी पूजा में 11 कौड़ियां मां लक्ष्मी को चढ़ाएं। रात भर उन्‍हें लक्ष्‍मी जी के सामने रखा रहने दें और फिर अगले दिन कौड़ियों को लाल रूमाल या लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें। घर में धन-वैभव की कमी नहीं रहेगी।
– दिवाली के दिन महायंत्र की विधि-विधान से स्‍थापना करने से खूब धन-संपत्ति मिलती है। महायंत्र की बजाय श्रीयंत्र, कुबेर यंत्र की भी स्‍थापना कर सकते हैं। इस यंत्र की रोज पूजा करें।
– दिवाली के दिन लक्ष्‍मी पूजा में मां लक्ष्मी को पूए का भोग लगाएं और फिर इसे गरीबों में बांटें। कर्ज उतरते देर नहीं लगेगी।
– दिवाली के दिन पानी भरने का घड़ा लाएं और उसे भरकर रसोई में कपड़े से ढंक कर रख दें। घर में हमेशा सुख-सम‍ृद्धि बनी रहेगी।
– दिवाली के दिन मां लक्ष्‍मी की पूजा के बाद शंख और डमरू जरूर बजाएं। ऐसा करने से गरीबी चली जाती है और लक्ष्मी जी हमेशा घर में वास करने लगती है।
– दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन के साथ हकीक रत्‍न की भी पूजा कर लें और फिर इसे धारण कर लें। मालामाल होते देर नहीं लगेगी।