25 जून को पेटलावद में संभागीय कार्यशाला और सम्मान समारोह, 400 मीडियाकर्मियों को भेंट करेंगे हेलमेट

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : स्टेट प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश की संभागीय कार्यशाला एवं सम्मान समारोह रविवार 25 जून को झाबुआ जिले के पेटलावद में आयोजित किया गया है। समारोह में ग्रामीण पत्रकारिता के समक्ष चुनौतियां विषय पर कार्यशाला एवं संभाग के 30 वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान किया जाएगा। आयोजन में भाग लेने वाले 400 मीडियाकर्मियों को सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट का वितरण किया जाएगा और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में वृक्षारोपण भी किया जाएगा।

कार्यक्रम संयोजक बी. प्रसाद बैरागी, सहसंयोजक सुरेश मुलेवा एवं सुरेश खोड़े ने बताया कि दोपहर 12.30 बजे आयोजित कार्यशाला में अतिथि वक्ता के रूप में संजीव आचार्य वरिष्ठ पत्रकार नई दिल्ली, पराक्रम सिंह शेखावत संसद टीवी नई दिल्ली, पारुल केसवानी अनादी टीवी भोपाल, आदित्य श्रीवास्तव दूरदर्शन भोपाल, वरिष्ठ पत्रकार रचना जौहरी, मनोहर लिम्बोदिया, अंकुर जायसवाल, प्रवीण कुमार खारीवाल अध्यक्ष स्टेट प्रेस क्लब म.प्र., शीतल रॉय अध्यक्ष वुमंस प्रेस क्लब म.प्र. मौजूद रहेंगे।

दोपहर 1.30 बजे आयोजित द्वितीय सत्र में सम्मान समारोह में अतिथि के रूप में सांसद गुमानसिंह डामोर, राज्य सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रताप करोसिया, पेटलावद विधायक वालसिंह मेड़ा, मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया, पूर्व राज्यमंत्री निर्मला भूरिया एवं पद्मश्री रमेश परमार एवं श्रीमती शांति परमार मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे।