इंदौर : संभागायुक्त इंदौर डाॅ. पवन कुमार शर्मा एक दिवसीय अलीराजपुर जिले के दौरे पर आज पहुँचे। उन्होंने सोंडवा विकासख्ंाड के विभिन्न ग्रामों का दौरा किया। डूब क्षेत्र के ग्रामों में दौरा करते हुए शासन की विभिन्न योजनाओं के मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने ग्राम ककराना स्थित नर्मदा समग्र न्यास रेवा सेवा सदन का नदी एम्बुलेन्स एवं परिक्रमावासी आश्रय स्थल का अवलोकन किया। इस अवसर पर उक्त परिसर में रोपित पौधारोपण कार्य का अवलोकन किया।
साथ ही उक्त परिसर में गौ पूजन एवं त्रिवेणी पौधो का रोपण किया। तत्पष्चात ककराना प्राथमिक विद्यालय परिसर में बैठक लेते हुए क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर ग्रामीणों एवं अधिकारीगण से चर्चा की। इस अवसर पर उन्होंने लैंड डिमार्केषन संबंधित आवष्यक दिषा निर्देष दिए। ग्राम में आंगनवाडी संचालन एवं आंगनवाडी के माध्यम से मिलने वाले पोषण आहार की जानकारी ग्रामीणों से ली। उन्होंने डूब क्षेत्र के ग्रामीणों को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाएं के बारे में चर्चा की।उक्त क्षेत्र में संचार के कम्यूनिकेषन माध्यम की जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं एवं कम्यूनिकेषन का सुलभ संपर्क हेतु मोबाइल नेटवर्क की उपलब्ध, सहित अन्य योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन संबंधित आवष्यक दिषा निर्देष दिए। उन्होंने बोट एम्बुलेन्स का प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देष दिए। ककराना में आबादी क्षेत्र में मंदिर हेतु भूमि चयन कर आवंटन प्रक्रिया संबंधित दिषा निर्देष दिए। संभागायुक्त डाॅ. शर्मा ने जल मार्ग से ग्राम झंडाना पहुंचकर ग्रामीणों से चर्चा एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ग्राम के उपटला फलिया में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही से चर्चा की।
साथ ही ग्राम के अन्य ग्रामीणों से चर्चा करते हुए मूलभूत सुविधाओं सहित आजीविका तथा रोजगार के संसाधनों के संबंध में विस्तार से बातचीत की। साथ ही ग्रामीणों से स्वास्थ्य, षिक्षा, आंगनवाडी सहित अन्य सुविधा संबंधित जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने निर्देष दिए कि स्कूल प्रारंभ होने पर अतिथि षिक्षक की सेवाएं ली जाए। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम चमेली से ग्राम भानचिढी तक सुदूर ग्राम सडक योजना के तहत निर्मित सडक का अवलोकन किया।इस अवसर पर उन्होंने निर्देष दिए डूब क्षेत्र के ग्रामों में पहुंच मार्ग निर्माण का प्रस्ताव प्रस्तुत करें। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन, एसडीएम श्री देवकीनंदन सिंह सहित अन्य अधिकारीगण थे। नर्मदा समग्र न्यास स्थल के भ्रमण अवसर पर संभागायुक्त डाॅ. शर्मा को प्रबंधक नर्मदा समग्र श्री कार्तिक सप्रे, श्री मनोज जोषी, सामाजिक कार्यकर्ता श्री जयपाल खरत आदि ने नदी एम्बुलेन्स एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी दी।