संभागायुक्त ने विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा ली जानकारी

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : संभागायुक्त माल सिंह ने आज इंदौर संभाग के विभिन्न जिला कलेक्टरों से विधानसभा निर्वाचन के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी ली। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा आयोजित इस बैठक में उन्होंने मतदाता सूची अद्यतन किए जाने के बारे में विस्तार से पूछा। संभागायुक्त ने निर्वाचन के दौरान उन क्षेत्रों और कारणों पर ज़ोर दिया जहाँ पर कम मतदान हुआ था। उन्होंने मतदाता जागरूकता के लिए इन क्षेत्रों में विशेष तौर पर कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि विशेष तौर पर झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी ज़िलों के जिन क्षेत्रों से अन्यत्र पलायन होता है, वहाँ पर सम्बंधित कलेक्टर ध्यान दें।

बैठक में विभिन्न कलेक्टरों द्वारा बताया गया है कि ज़िलों में मतदाता सूची अद्यतन करने का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है। मैन पावर मैनेजमेंट की तैयारी कर ली गई है। कितने वाहन लगेंगे इसका भी आंकलन कर लिया गया है। निर्वाचन के दौरान गठित होने वाले विभिन्न प्रकोष्ठों की तैयारी कर ली गई है। दूर दराज़ के जिन क्षेत्रों में मतदान के दौरान संचार में बाधा आती हैं उन्हें चिन्हित कर पुलिस के वायरलेस और मोबाइल के टावर की क्षमता बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। कम्युनिकेशन प्लान बना लिए गए हैं। संभागायुक्त द्वारा क्रिटिकल केंद्रों के पह्चान के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि जिन ज़िलों की अंतरराज्यीय सीमा है, वहाँ पर इंटर स्टेट मीटिंग कर ली जाए।