संभागायुक्त मालसिंह ने की संभाग स्तरीय विकास कार्यों की समीक्षा

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 1 जनवरी को उनके खरगोन प्रवास के दौरान संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक ली जायेगी। इसी तारतम्य में संभागायुक्त मालसिंह ने आज कमिश्नर कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी संभागीय अधिकारियों से चर्चा करते हुए संभाग स्तरीय विकास कार्यों की समीक्षा की।

बैठक में संभागायुक्त मालसिंह ने हितग्राहीमूलक एवं विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिए। संभागायुक्त मालसिंह ने विभागवार क्रियान्वित योजना एवं लंबित कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी संभागीय अधिकारियों को राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी जिलों के तहसीलदार यह ध्यान दें कि नामांतरण बटवारा एवं सीमांकन के सभी लंबित प्रकरण समयबद्ध रूप से निराकृत किये जाएं। आगामी मार्च माह तक राजस्व वसूली को भी पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सभी हितग्राहियों के ई-केवाईसी की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूर्ण करना सुनिश्चित की जाए।

संभागायुक्त मालसिंह ने अनुसूचित जाति वर्ग के लिए संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का लक्ष्य पूर्ण करने के लिए कॉलेजों का निरीक्षण और सत्यापन कर लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने उद्योग विभाग के प्रधानमंत्री रोजगार सृजन और उद्यम क्रांति योजना की जिलेवार समीक्षा की। किसान कल्याण विभाग को निर्देश दिए कि खेती के लिए उर्वरक यूरिया, डीएपी की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बीज भंडारण एवं वितरण स्थिति की भी समीक्षा की।

संभागायुक्त मालसिंह ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसान क्रेडिट कार्ड और विभागीय योजनाओं में हितग्राहियों को लक्ष्य समयसीमा में पूर्ण करें। संभागायुक्त ने नगरीय प्रशासन की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्वनिधि योजना की जिलेवार समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संभाग के सभी निकायों में योजना में अप्रारंभ आवासों को शीघ्र पूर्ण किया जाए। उन्होंने इसी प्रकार पीएम स्वनिधि योजना में त्वरित कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन की कालाबाजारी रोकने हेतु ई-केवाईसी एवं मोबाइल सीडिंग जल्द से जल्द संपन्न करने के निर्देश दिए।