संभागायुक्त ने इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों-आंगनबाड़ियों और छात्रावास का किया निरीक्षण

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : संभागायुक्त मालसिंह ने आज इंदौर ज़िले के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया। उन्होंने देपालपुर क्षेत्र में तहसील कार्यालय सहित क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों, आंगनबाड़ियों और छात्रावासों का निरीक्षण किया। संभागायुक्त ने मतदान केन्द्रों में पहुंचकर फोटोयुक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का जायज़ा लिया। संभागायुक्त ने नया बसेरा, बड़ा बांगड़दा, काली बिल्लौद, हसनाबाद के मतदान केंद्रों का भ्रमण किया और यहाँ उपस्थित बीएलओ से चर्चा कर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की जानकारी ली।

मतदाता सूची को अद्यतन किए जाने के संदर्भ में निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक़ कार्य करने के उन्होंने निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम के शत प्रतिशत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिए कि मतदान केन्द्र पर सभी आवश्यक व्यतवस्थाएं सुनिश्चित की जाये।  मालसिंह ने हसनाबाद में सोसाइटी का भी निरीक्षण किया और पीडीएस व्यवस्था में और सुधार करने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान एसडीएम देपालपुर रवि वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

संभागायुक्त तहसील कार्यालय देपालपुर भी पहुंचें। उन्होंने कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया और कार्यालय की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने लंबित प्रकरणों को समयावधि में निपटाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। इस दौरान उन्होंने तहसील कार्यालय में बाहर खड़े आम नागरिकों से भी चर्चा की और उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने कार्यालय परिसर में खड़े मतदाता जागरूकता प्रचार रथ का भी अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों से प्रचार रथ के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

संभागायुक्त ने सांवरिया नगर के बालक छात्रावास का भी निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास में रह रहे बच्चोंं से चर्चा की और वहां उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बच्चोंं से पूछा कि उन्हें छात्रावास में किसी प्रकार की समस्या तो नहीं है। बच्चों ने बताया कि उन्हेंं यहां कोई समस्या नहीं है। संभागायुक्त ने देपालपुर क्षेत्र के विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्र में दर्ज बच्चों की संख्या , पोषण आहार, टीकाकरण आदि की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।