संभागायुक्त ने किया छात्रावास,आश्रमों का निरीक्षण

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : संभागीय आयुक्त (राजस्व) इन्दौर संभाग इन्दौर श्री मालसिंह द्वारा रविवार को धार जिले के छात्रावास, आश्रमों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने विकासखण्ड नालछा के बालक आश्रम कुंजरोद के निरीक्षण के दौरान छात्रों से चर्चा की एवं उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली तथा जनजातीय कार्य विभाग द्वारा बनायी जा रही बाउंड्रीवाल समयावधि में पूर्ण ना होने पर तकनीकी अमले को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने तथा अपूर्ण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। बालक आश्रम मेघापुरा का भी निरीक्षण कर उपस्थित छात्रों से चर्चा की गई।

यहॉं पर अधीक्षक की अनुपस्थिति पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को अधीक्षक के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये। तत्पश्चात नालछा विकासखण्ड के दूरस्थ अंचल में स्थित बालक आश्रम तितिपुरा का भी निरीक्षण किया गया। बालक आश्रम तितिपुरा में हेण्डवाश युनिट खराब पाये जाने पर सुधारने के निर्देश दिये गये। साथ ही आश्रम अधीक्षक के पास संस्था का रिकार्ड उपलब्ध न होने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए पूर्ण करने के निर्देश दिये।

बालक आश्रम तितिपुरा एवं बालक आश्रम मेघापुरा में ग्रामीण यांत्रिकी विभाग द्वारा कराये जा रहे मरम्मत कार्य का भी निरीक्षण किया एवं पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। ग्राम तितिपुरा में ग्रामीणों से मतदाता जागरुकता अभियान के संबंध में चर्चा की तथा नालछा विकासखण्ड के दूरस्थ अंचलों में विभाग द्वारा संचालित विभागीय गतिविधियों पर संतोष व्यक्त किया। भ्रमण के दौरान संभागीय उपायुक्त श्री ब्रजेश पांडे एवं सहायक आयुक्त धार श्री बी.के. शुक्ला भी मौजूद थे।