इंदौर : इंदौर कमिश्नर मालसिंह ने आज इंदौर संभाग के अंतर्गत रेलवे की लंबित परियोजनाओं के संबंध में रेल्वे और संबंधित ज़िलों के कलेक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा बैठक कर प्रगति की समीक्षा की। बैठक में निजी, शासकीय एवं वन भूमि अधिग्रहण के संबंध में बिंदुवार चर्चा की गई। संभागायुक्त मालसिंह ने रेल्वे के वरिष्ठ अधिकारियों और जिला कलेक्टरों से कहा कि आपस में बेहतर समन्वय रखें और भूमि अधिग्रहण के जो भी प्रस्ताव लंबित है, उसमें तेज़ी से कार्यवाही करें।
मूल्यांकन संबंधी कार्य भी तेज़ी से किया जाए और संबंधित विभाग अभियान चलाकर अधिग्रहण की जाने वाली भूमि की परिसंपत्तियों का मूल्यांकन करें। बैठक में शामिल रेल्वे के चीफ़ इंजीनियर मुम्बई धीरज कुमार ने कहा कि आज की बैठक के निश्चित ही परिणाम निकलेंगे और कार्य तेज़ी से होगा। उन्होंने कहा कि वे अगले सप्ताह संभाग के सभी ज़िलों का भ्रमण पर सम्बंधित जिला कलेक्टरों से मिलकर समस्याओं पर चर्चा कर लेंगे।
बैठक में कलेक्टर इंदौर डॉ. इलैयाराजा टी, कलेक्टर आलीराजपुर डॉ. अभय अरविंद बेड़ेकर, कलेक्टर धार प्रियंक मिश्रा भी शामिल हुए। रेल्वे की ओर से चीफ इंजीनियर मुम्बई धीरज कुमार, बड़ौदा से सहायक चीफ़ इंजीनियर अरविंद कुमार और रतलाम से अंकुर सिंह भी शामिल हुए।
बैठक में बताया गया कि पश्चिम रेल्वे ने इंदौर जिले में आवेदन प्रस्तुत कर रतलाम खंडवा मीटरगेज सेक्शन के गेज परिवर्तन बन के संबंध में अर्जन हेतु आवश्यक वन भूमि के क्षतिपूर्तिकरण हेतु 257.193 हेक्टेयर भूमि की उपलब्धता की जानकारी चाही है।
पश्चिम रेल्वे को महू खंडवा अमान परिवर्तन गेज कन्वर्जन प्रोजेक्ट निर्माण के लिये खंडवा जिले के ग्राम मोरघडी, मोरटक्का, इनपुन की निजी, शासकीय एवं वन भूमि की आवश्यकता है। खरगोन जिले के बडवाह अनुभाग की निजी, शासकीय एवं वन भूमि उपलब्धता की जानकारी अद्यतन जानकारी चाही गई। बताया गया कि अवंति सूत मिल एक खाता शेष होकर दस्तावेज अप्राप्त भूमि लीज की होने से भुगतान लंबित है। बडवाह के 11 प्रकरणों में से 10 में अवार्ड पारित कर कब्जा संबंधित विभाग को प्रदान किया गया। एक ग्राम उमरिया में अवार्ड की कार्यवाही प्रचलित है। पातालपानी से मुख्यत्यारा बलवाडा के मध्यम ग्राम सबलपुरा, बलवाडा के निजी एवं शासकीय भूमि के प्रस्ताव पृथक-पृथक प्रस्तुत करने हेतु रेल्वे को लिखा गया है।
खरगोन के बडवाह अनुभाग में रेल्वे ने मुख्त्यारा बलवाडा रेल्वे लाइन में वन विभाग की 31.822 हेक्टेयर प्रभावित भूमि के बदले राजस्व विभाग की 31.822 हेक्टेयर भूमि हस्तांतरित की जाना है। भू-अर्जन अधिकारी, बडवाह ने पत्र 21 जुलाई 23 से तहसीलदार सनावद/बडवाह से शासकीय भूमि की जानकारी चाही है। आलीराजपुर जिले में छोटा उदयपुर धार रेल्वे लाईन ग्राम डेकाकुण्ड के सर्वे नंबर 438, 439 की 6.654 हेक्टेयर पर निर्माणाधीन है। इसमें वन विभाग द्वारा ली गई आपत्ति पर प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा गया है।