संभागायुक्त का निर्देश, मनोचिकित्सालय में कोविड वार्ड करे तैयार

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : संभागायुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा सोमवार को अपर आयुक्त राजस्व श्री राघवेंद्र सिंह के साथ कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों के संबंध में मनोचिकित्सालय का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां उन्होंने संयुक्त संचालक, स्वास्थ्य डॉ अशोक डगरिया, सिविल सर्जन एवं अन्य संबंधित डॉक्टरों के साथ बैठक लेकर कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए अस्पताल परिसर में नवीन कोविड वार्ड स्थापित करने के संबंध में चर्चा की।

उन्होंने मनोचिकित्सालय का निरीक्षण कर परिसर में कोविड वार्ड एवं वार्ड में मरीजों के एंट्री एग्जिट हेतु पृथक कॉरिडोर निर्मित करने के लिए ब्लूप्रिंट तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तैयार किए जा रहे हैं वार्ड में मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए 10 केएल स्टोरेज क्षमता का ऑक्सीजन टैंक स्थापित किया जाएगा और आईसीयू वार्ड में ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए ऑक्सीजन सप्लाई लाइन बनाई जाएंगी।

उन्होंने कहा कि इस वार्ड का उपयोग मनोचिकित्सालय में भर्ती मानसिक रोग से ग्रसित मरीजों के उपचार के लिए भी किया जा सकेगा। आपातकालीन स्थिति में मरीजों को किसी अन्य अस्पताल रेफर करने की जगह इसी वार्ड में उनका इलाज किया जा सकेगा। तत्पश्चात संभागायुक्त डॉ शर्मा ने अपर आयुक्त राजस्व श्री सिंह के साथ धार रोड स्थित जिला चिकित्सालय के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण भी किया।