इंदौर : संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा( Divisional Commissioner Dr. Pawan Kumar Sharma)
ने आज गिटार 🎸 चौराहा के समीप बन रहे उत्कृष्ट नेत्र विज्ञान संस्थान के नवीन भवन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अपर आयुक्त श्रीमती रजनी सिंह, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित सहित अन्य चिकित्सकगण एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने एक मार्च 2022 से उत्कृष्ट नेत्र विज्ञान संस्थान को प्रारंभ कर संस्थान में ओपीडी सेवा शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन(Dean of MGM Medical College) डॉ. दीक्षित को एम सप्ताह के भीतर संस्थान में नियुक्त सभी चिकित्सक एवं मेडिकल स्टाफ को एक मार्च से संस्थान को अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिये नियुक्ति पत्र जारी करने के निर्देश दिए।
Must Read : Breaking: नहीं रहे पंजाबी एक्टर Deep Sidhu, सड़क हादसे के हुए शिकार
निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने उत्कृष्ट नेत्र विज्ञान संस्थान के नवीन भवन में बनाई गई सभी ओपीडी, मॉड्यूलर रूम एवं अन्य कक्षों का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में जरूरी सभी आवश्यक मशीनें, दवाइयां एवं अन्य इक्विपमेंट्स की जानकारी ली तथा अन्य आवश्यक संसाधनों की आपूर्ति के लिए भी दिशा निर्देश दिए।
बता दे कि पिछले दिनों संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने गुरूवार को धार जिले के भोजशाला परिसर में बसंतोत्सव के सिलसिले में की जा रही तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर उनके साथ पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता, कलेक्टर धार डॉ. पंकज जैन, डीआईजी श्री चन्द्रशेखर सोलंकी भी मौजूद थे।
Must Read : मधुबाला की भांजी ने न्यूजीलैंड की PM को लिखी चिट्ठी, बताई मां संग हुई टॉर्चर की कहानी
इस दौरान बताया गया कि 5 फरवरी को बसंत पंचमी मनाई जायेगी। हमेशा से ही धार जिले में बसंत पंचमी हर्षोल्लास से मनाई जाती है। बसंतोत्सव शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से मनाई जा सके, इस हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में संभागायुक्त द्वारा समीक्षा की गई।
इसके पश्चात अधिकारियों ने जिला चिकित्सालय धार का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट को देखा। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने निर्देश दिए कि बेड्स पर निर्बाध ऑक्सीजन सप्लाई रहे तथा बैकअप सिलेंडर्स की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।