भिक्षुकों को पूरी संवेदनशीलता और मानवीयता के साथ रैन बसेरा में शिफ़्ट करें – संभागायुक्त

Share on:

संभागायुक्त डॉक्टर पवन शर्मा ने अभी भिक्षुकों के मानवीय और संवेदनशील पुनर्वास के संदर्भ में संभाग के सभी कलेक्टर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली। संभागायुक्त डॉक्टर पवन शर्मा ने अभी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संभाग के सभी ज़िलों के कलेक्टर से चर्चा की।

उन्होंने इंदौर सहित पूरे संभाग में भिक्षुकों के बेहतर पुनर्वास के निर्देश दिए हैं। संभागायुक्त ने कहा है कि प्रत्येक ज़िले में सायंकाल चार बजे से यह देखें कि उनके क्षेत्र में कही भिक्षुक बेसहारा तो नहीं है। उन्हें पूरी संवेदनशीलता और मानवीयता के साथ रैन बसेरा में शिफ़्ट करें। जहाँ पर रैन बसेरा नहीं है वहाँ अन्य उपयुक्त स्थल का चयन सामाजिक न्याय विभाग की सहायता से किया जाए।

रैन बसेरों में भोजन और शयन की उम्दा व्यवस्थाएं सुनिश्चित होनी चाहिए। ठंड को देखते हुए यहाँ अलाव की व्यवस्था भी होनी चाहिए। संभागायुक्त ने कहा कि एक मोबाइल वैन के माध्यम से इनका मेडिकल चेकअप भी कराएं। ऐसे भिक्षुक जो मानसिक रूप से अस्वस्थ नज़र आएँ उन पर विशेष ध्यान सभी कलेक्टर्स दें। गूगल मीट के माध्यम से अभी सम्पन्न इस समिट में संभाग के सभी कलेक्टर्स शामिल हुए।