Indore News : संभागायुक्त डॉ. शर्मा का निर्देश, मिलकर तोड़ें अपराधियों के कुत्सित इरादों को..

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इसमें इंदौर संभाग के सभी ज़िलों में आदतन अपराधियों और गुंडा तत्वों के ख़िलाफ़ सख़्त क़ानूनी कार्यवाही के निर्देश दिए गए। आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस कलेक्टर कान्फ्रें स में संभाग के सभी ज़िलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक शामिल हुए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपस्थित एडीजी इंदौर श्री योगेश देशमुख ने क़ानून व्यवस्था की समीक्षा की और गुमशुदा बालिकाओं की तलाशी में गंभीरता पूर्वक कार्यवाही के निर्देश सभी पुलिस अधीक्षकों को दिए।

संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा ने कहा कि कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मिलकर कुत्सित इरादे रखने वाले अपराधियों के ख़िलाफ़ कठोर क़ानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करें। उनके कुत्सित इरादों की कमर तोड़ें और अवैध रूप से संचित और निर्मित की गयी परिसंपत्तियों को वैधानिक रूप से नेस्तानाबूद भी करें। संभाग के सभी ज़िलों में गुमशुदा बालिकाओं की तलाशी और उन्हें उनके परिजन को सौंपने में विशेष रुचि लेकर कार्य करने के निर्देश सभी पुलिस अधीक्षकों को दिए गए। एडीजी श्री योगेश देशमुख ने कहा कि इस बारे में अगर लापरवाही परिलक्षित हुई तो संबंधित की ज़िम्मेदारी तय की जाएगी। मिलावटखोरी, अवैध शराब पर भी कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कमिश्नटर कार्यालय में पुलिस महानिरीक्षक श्री हरिनारायणचारी मिश्रा एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर इंदौर श्री मनीष सिंह सहित सभी ज़िलों के कलेक्टर भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपस्थित थे।
संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा ने बैठक में “एक जिला एक उत्पाद” की विशेष तौर पर समीक्षा की। उन्होंने इस बात पर ख़ुशी जतायी कि सभी ज़िलों ने इस संबंध में अच्छा कार्य किया है। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया कि इंदौर ज़िले में आलू और ड्यूरम गेहूं के संबंध में डीपीआर तैयार कर ली गई है और इसके ठोस नतीजे जल्द ही आएंगे। कलेक्टर धार श्री आलोक सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बताया कि धार ज़िले में बाघ प्रिंट के लिए विशेष योजना बना ली गई।

आलीराजपुर कलेक्टर सुश्री सुरभि गुप्ता द्वारा बताया गया कि उनके ज़िले के पंजा दरी के संबंध में कार्य प्रारंभ हो गया है। खरगोन ज़िले में मिर्ची और बड़वानी ज़िले में अदरक की ब्रांडिंग के प्रयास शुरू हो गए हैं। झाबुआ कलेक्टर द्वारा बताया गया कि उनके ज़िले में टमाटर और कड़कनाथ का चयन एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत किया गया है।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग में बताया गया कि मुख्यमंत्री शहरी पथ विक्रेता स्वनिधि योजनांतर्गत संभाग में सबसे अधिक ऋण वितरण प्रकरण इंदौर जिले में है। इंदौर के 9 नगरीय निकायों में 30 हजार 20 प्रकरणों को स्वीकृत कर बैंकों द्वारा ऋण वितरण की प्रक्रिया पूर्ण कर दी गई है। इसी तरह मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजनांतर्गत संभाग में कुल 8005 प्रकरणों को बैंकों द्वारा स्वीकृत कर ऋण वितरित किया जा चुका है तथा 242 प्रकरणों पर वितरण किया जाना शेष है।

स्व-सहायता समूहों के मार्केट लिंकेज के अवलोकन के दौरान पाया गया कि संभाग स्तर पर कुल 48 हजार 758 स्व सहायता समूह गठित किये गये थे। जिनमें से 30 हजार 487 समूहों का मार्केट लिंकेज किया जा चुका है। इस क्षेत्र में संभाग स्तर पर धार जिले में सबसे अधिक प्रगति देखी गई है। धार में कुल 12 हजार 592 स्व सहायता समूह गठित किये गये है तथा 10 हजार 575 समूहों का मार्केट लिंकेज किया जा चुका है। वर्ष 2020-21 में गौ-शाला योजनाअंतर्गत संभाग में 247 गौ-शाला निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसमें से 92 गौ-शालाओं के निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है तथा दो गौ-शालाओं का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश निर्माण हेतु इंदौर संभाग में कुल 40 रोजगार मेले आयोजित किये जा चुके है। जिनमें 14 हजार 015 आवेदकों का प्रारंभिक रूप से तथा 8 हजार 242 आवेदकों का अंतिम रूप से चयन किया गया है। इसी तरह आयुष्मान भारत कार्यक्रम अंतर्गत संभाग में 85 लाख 40 हजार 795 आयुष्मान कार्ड स्वीकृत करने का लक्ष्य तय किया था। जिसके विरूद्ध वर्तमान में 37 लाख 20 हजार 747 कार्ड जारी कर दिये गये है। सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर राजस्व विभाग से संबंधित लंबित शिकायतों की जिलेवार समीक्षा के दौरान धार में 567, इंदौर में 501 तथा खरगोन में 345 प्रकरण लंबित पाये गये। संभाग स्तर पर कुल 1898 प्रकरण सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर लंबित पाये गये। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने सभी कलेक्टरों को संबंधित जिले में सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निस्तारण करने के निर्देश दिये।

कांफ्रेंस में संभागायुक्त डॉ. शर्मा द्वारा भू-माफिया, अवैध रेत परिवहन, चिटफंड कंपनियों, मिलावटखोर, अवैध शराब इत्यादि के विरूद्ध की गई कार्रवाई के संबंध में भी जिलेवार जानकारी ली गई। उन्होंने मिलावट से मुक्ति अभियान के क्रियान्वयन, वन अधिकार पट्टे-वन मित्र अंतर्गत वितरित किये गये पट्टों, नवीन गौण खनिज नियमों के क्रियान्वयन एवं खनिज पट्टों की स्वीकृति के संबंध में, जल-जीवन मिशन एवं अटल भू जल योजनाअंतर्गत किये जा रहे कार्यों, नकली खाद बीज कीटनाशक तथा महिलाओं एवं कमजोर वर्गों के विरूद्ध अपराधों के संबंध में चर्चा कर समीक्षा की। इसके साथ उन्होंने आगामी गेहूं उपार्जन हेतु कि जा रही अग्रिम तैयारियों के विषय में भी चर्चा की।