संभागायुक्त दीपक सिंह ने मतदाताओं से मतदान के लिए की अपील

ravigoswami
Published on:

संभागायुक्त  दीपक सिंह ने मतदाताओं से अपील की है कि लोकतंत्र के महोत्सव में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए मतदान जरूर करें। उन्होंने मतदाताओं से कहा है कि लोकतंत्र को और अधिक सुदृढ़ और मजबूत बनाने के लिए हर मतदाता की मतदान में भागीदारी अत्यंत जरूरी है। मतदान करना हमारा संवैधानिक अधिकार होने के साथ-साथ हमारा कर्तव्य भी है। हम स्वयं तो मतदान करें ही साथ ही अन्य मतदाताओं को भी मतदान के लिये प्रेरित करें। मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है। सभी मतदाता अपने मत का उपयोग जरूर करें।