संभागायुक्त और प्रशासनिक अधिकारी ने किया शहर सौंदर्यकरण का निरिक्षण

Ayushi
Published on:

संभागायुक्त व निगम प्रशासक डाॅ. पवनकुमार शर्मा व आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा नदी-नाला टेपिंग कार्य के पश्चात कैलाश चैधरी बाग कालोनी, विराट नगर पर नाले के सुखने पर लगभग पुरे सुखे नाले वाॅक की गई, इसके पश्चात बिजलपुर एसटीपी प्लांट, बद्रीबाग में नदी सफाई, जयरामपुर में रिव्हर साईड किये गये विकास व सौन्दर्यीकरण कार्य एवं सीपी शेखर नगर में सौन्दर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री संदीप सोनी, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, डीआर लोधी, सहायक यंत्री सुनिल गुप्ता, विष्णु खरे, संबंधित झोन के झोनल अधिकारी, सीएसआई व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

यहां तो अब क्रिकेट भी खेल सकते है- संभागायुक्त

संभागायुक्त व निगम प्रशासक डाॅ. पवनकुमार शर्मा व आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा आज प्रातः 11.30 बजे सर्वप्रथम कैलाश चैधरी बाग कालोनी में नाला टेपिंग कार्य के पश्चात सुख गये नाले में वाॅक की गई। निगम प्रशासक डाॅ. शर्मा एवं आयुक्त सुश्री पाल द्वारा सुखे नाले में वाॅक करते हुए, कहा कि यहां एक समय गंदा पानी बहता था, निगम द्वारा सीवरेज नेटवर्क को जोडकर जो नाला टेंिपग का कार्य किया गया है, इसके परिणाम स्वरूप आज यह नाला सुख गया है, निगम प्रशासक डाॅ. शर्मा ने कहा कि नाला सुखने के पश्चात यहां तो अब क्रिकेट भी खेल सकते है। निरीक्षण के दौरान ही निगम प्रशासक डाॅ. शर्मा द्वारा सुखे नाले में वाॅक के दौरान नाले किनारे के रहवासियो से पुछा कि आप लोग कचरा कहा डालते है तो इस पर रहवासियो ने कहा कि हम कचरा डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहनो में डालते है। आयुक्त द्वारा इस अवसर पर अधीक्षण यंत्री श्री शर्मा को सुखे नाले के किनारे वाॅल पेटिंग व सौन्दर्यीकरण कार्य कराने के भी निर्देश दिये गये।

संभागायुक्त व निगम प्रशासक डाॅ. शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि इंदौर देश में संभवतः पहला शहर है जहां पर शत-प्रतिशत सीवरेज लाईन नेटवर्क से जुडा है, निगम द्वारा किये गये नदी-नाला टेपिंग कार्य के परिणाम स्वरूप आज इस सुखे नाले में हम वाॅक कर रहे है। ओपन में गंदगी व सीवरेज का पानी बहने से बीमारियों का भी डर बना रहता था, किंतु अब यहा पर किसी भी प्रकार से कोई बदबु नही आ रही है और पर्यावरण भी स्वच्छ हुआ है, जिससे की नदी-नाले किनारे रहने वालो को गंदगी से होने वाली बीमारियों का खतरा नही है।

आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने कहा कि नगर निगम इंदौर द्वारा शहर के विभिन्न नदी-नालो में गिरने वाले गंदे पानी को रोकने के लिये आउटफाॅल टेपिंग का कार्य किया गया है, जिससे कि नाले सुख गये है और यहां पर अब नदी-नाले किनारे सौन्दर्यीकरण कार्य भी किया जा रहा है, अब नदीयों में एसटीपी में ट्रीट हुआ साफ पानी व मानसुन का पानी ही बहेगा। घरो व अन्य स्थानो से निकलने वाले गंदे पानी को सीवरेज नेटवर्क से जोड दिया गया है जो कि एसटीपी से जुड गया है।

विराट नगर के रहवासियो से पुछा कि अब कैसा लग रहा है, बदबू तो नही आती है अब – निगम प्रशासक

इसके पश्चात निगम प्रशासक डाॅ. शर्मा व आयुक्त पाल द्वारा विराट नगर मे सुखे नाले का निरीक्षण करते हुए, विराट नगर के सुखे नाला में वाॅक की गई। वाॅक के दौरान संभागायुक्त डाॅ. शर्मा ने निगम आयुक्त  पाल से पुछा कि सुखे नाले के किनारे पौधारोपण में कौन-कौन से पौधे लगाये जावेगे, इस पर आयुक्त ने बताया कि निगम द्वारा बुडेलिया, फरकेरिया अन्य तरह के पौधे लगाए जावेगे। इस पर संभागायुक्त महोदय ने कहा कि सुखे नाले किनारे ऐसे पौधे लगाए जो कि मिटटी को पकडे रखे ताकि किनारो का कटाव ना हो और पौधो से किनारे सुंदर भी दिखे। संभागायुक्त डाॅ. शर्मा द्वारा निरीक्षण के दौरान सुखे नाले के किनारे रहने वाले रहवासियो से पुछा कि अब कैसा लग रहा है, अब तो कोई बदबु भी नही आती है, इस पर रहवासियो ने कहा कि अब बहुत ही अच्छा लग रहा है अब बदबु भी नही आती है, इस पर निगम प्रशासक डाॅ. शर्मा ने रहवासियो से कहा कि अब यहां पर किसी भी प्रकार का कचरा व कुडा मत डालना, गीला-सुखा कचरा निगम के डोर टू डोर कचरा संग्रहण में ही डालना।

गडबडी पुलिया पर में बह रही नदी के स्वच्छ पानी को देखा और जालियांे पर टंगे सुखे पौधो के स्थान पर हरे-भरे पौधे लगाने के दिये निर्देश

इसके पश्चात निगम प्रशासक डाॅ. शर्मा व आयुक्त  पाल द्वारा राजेन्द्र नगर के पास सरस्वती नदी पर बनी गडबडी पुलिया के नीचे किये गये सौन्दर्यीकरण कार्य का भी अवलोकन किया गया। इस अवसर पर आयुक्त पाल ने बताया कि सीवरेज का पानी रोकने के लिये किये गये टेपिंग कार्य से अब सरस्वती नदी में स्वच्छ पानी आ रहा है, इस पर संभागायुक्त द्वारा नदी का पानी हाथ में लेकर भी देखा गया। इसके पश्चात निगम प्रशासक डाॅ. शर्मा द्वारा नदी किनारे किये गये पौधोरोपण में घनी जड वाले पौधे लगाने के निर्देश दिये गये, साथ ही गडबडी पुलिया के किनारे जालियों पर टंगे कुछ पौधे सुखे होने पर उनके स्थान पर हरे-भरे पौधे लगाने के भी निर्देश दिये गये। इसके साथ ही आयुक्त द्वारा नदी किनारे पिचिंग कार्य कराने के भी संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये।

बिजलपुर एसटीपी प्लांट का निरीक्षण,

रिटेªनिंग वाॅल का निर्माण कार्य शीघ्र पुरा करने के दिये निर्देश

निगम प्रशासक डाॅ. शर्मा व आयुक्त पाल द्वारा बिजलपुर स्थित एसटीपी प्लांट का भी निरीक्षण किया गया। एसटीपी प्लांट में किस प्रकार से सीवरेज का पानी आता है और किस प्रकार से प्रोसेसिंग होता है इसका भी अवलोकन किया गया। निगम प्रशासक डाॅ. शर्मा द्वारा एसटीपी प्लांट में प्रोसेसिंग पश्चात पानी का कितना डीओडी (बायोलाॅजिकल आॅक्सीजन डिमांड) आ रहा है, इसकी जानकारी लेने पर आयुक्त द्वारा बताया गया कि स्वच्छ पानी का मानक डीओडी 10 एमजी लीटर होता है, एसटीपी प्लांट में प्रोसेसिंग होने के पश्चात पानी का डीओडी 6 एमजी लीटर है, जो कि बहुत ही अच्छा मानक होता है। इसके साथ ही आयुक्त द्वारा एसटीपी प्लांट के पास सरस्वती नदी किनारे रिटेªनिग वाॅल के निर्माण कार्य एवं सौन्दर्यीकरण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के भी निर्देश दिये गये।

बद्रीबाग कालोनी में पुल के नीचे सीढी नुमा घाट का निर्माण करे- संभागायुक्त

निगम प्रशासक डाॅ. शर्मा व आयुक्त पाल द्वारा बद्रीबाग कालोनी में पुलिया के नीचे उतरकर सरस्वती नदी का अवलोकन किया गया। यहां पर भी पानी साफ होने पर संभागायुक्त द्वारा नदी शुद्धीकरण कार्य के साथ ही सौन्दर्यीकरण कार्य के दौरान पुलियां के नीचे सीढी नुमा घाट निर्माण करने के भी निर्देश दिये गये, ताकि निगम द्वारा किये जाने वाले निर्माण कार्य में नदी किनारे तक आने में कोई परेशानी ना हो। इसके साथ ही आयुक्त द्वारा नदी किनारे पिचिंग कार्य कराने के भी संबंधितो को निर्देश दिये गये।

जयरामपुर सरस्वती नदी पर रिव्हर साईड सौन्दर्यीकरण कार्य को शीघ्र पुर्ण करे

निगम प्रशासक डाॅ. शर्मा व आयुक्त सुश्री पाल द्वारा जयरामपुर में सरस्वती नदी के किनारे किये गये सौन्दर्यीकरण कार्य के साथ ही पाथ-वे पर चलकर विकास कार्यो का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर आयुक्त पाल द्वारा नदी किनारे पिचिंग कार्य करने के साथ ही रिव्हर साईड सौन्दर्यीकरण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के भी संबंधितो को निर्देश दिये गये। इसके साथ ही ग्रीन वाॅल का निर्माण करने व पाथ-वे पर लगाये जा रहे पेव्हर ब्लाॅक कार्य को भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर निगम प्रशासक डाॅ. शर्मा ने कहा कि नदी शुद्धीकरण कार्य व सौन्दर्यीकरण कार्य के लिये वल्र्ड बैंक व अन्य माध्यमो से फंडिग करने हेतु योजना बनाने के निर्देश दिये गये।

सीपी शेखर नगर उद्यान में सौन्दर्यीकरण व सफाई कार्य कराऐ

निगम प्रशासक डाॅ. शर्मा व आयुक्त पाल द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत निर्मित सीपी शेखर नगर उद्यान का भी निरीक्षण किया गया। आयुक्त द्वारा उद्यान में आवश्यक सफाई कार्य के साथ ही नदी शुद्धीकरण कार्य के तहत सरस्वती नदी सफाई के तहल जलकुम्भी हटाने के भी निर्देश दिये गये, साथ ही उद्यान में रंग-रोगन कार्य कराने के भी संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गयै। आयुक्त द्वारा सीपी शेखर नगर उद्यान पार्किंग में निगम व अन्य के वाहन खडे पाये जाने पर पार्किंग स्थलो खाली कराने के भी झोनल अधिकारी को निर्देश दिये गये।