Indore News : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आशीष सिंह ने प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से इंदौर जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन किया है।
इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार संयुक्त कलेक्टर गोपाल वर्मा को खुड़ेल क्षेत्र का अनुविभागीय अधिकारी एवं दण्डाधिकारी बनाया गया है। इसी तरह डिप्टी कलेक्टर विनोद राठौर को राऊ, अजीत कुमार श्रीवास्तव को सांवेर तथा चरणजीत सिंह हुड्डा को महू क्षेत्र का अनुविभागीय अधिकारी एवं दण्डाधिकारी बनाया गया है।