जिला पंचायत चुनाव: बीजेपी ने लहराया अपनी जीत का परचम, कांग्रेस का सूपड़ा साफ

Rishabh
Published on:
bjp flag

गांधीनगर: गुजरात में एक बार फिर भाजपा ने अपनी जीत का परचम लहरा दिया है जी हां आज गुजरात में संपन्न हुए जिला पंचायत के चुनावों के परिणाम घोषित किये जा चुके है जिसके आते ही भाजपा कार्यकर्ताओ में जीत की लहर को लेकर खुशी और उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बार के जिला पंचायत चुनावों में भाजपा ने 31 सीटों पर अपनों जीत हासिल की है, और इस बेहतरीन जीत के साथ भाजपा ने कांग्रेस का खाता ही बंद कर दिया है।

भाजपा की इस बेहतरीन जीत में गुजरात के 29 जिला पंचायत में तो कांग्रेस की स्थिति कुछ यु रही मानों जीतने वाले सदस्यों की संख्या दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार हुआ। इस बार के चुनावों में भाजपा ने 31 जिलों में अपनी जीत का परचम फेहराया है, लेकिन इन चुनावों में कांग्रेस की स्थिति काफी बुरी नजर आ रही है, क्योकि कई जिले तो ऐसे है जहा कांग्रेस ने अपना खाता भी नहीं खोला है। साथ ही गुजरात का एक ऐसा जिला है जहां तापी जिला पंचायत में पहली बार बीजेपी ने जीत दर्ज की है। इस बार की जीत 2015 की दोनों पार्टियों की जीत से बिलकुल विपरीत है।

खुद के ही गढ़ में हार गई कांग्रेस-
गुजरात में इस बार के जिला पंचायत का चुनाव काफी बेकार रहा है क्योकि गुजरात के कई जिले ऐसे थे जिन्हे कांग्रेस का गढ़ कहा जाता है लेकिन इस बार कांग्रेस को इन जिलों में भी जीत नहीं मिल सकी। गुजरात के ख़ास जिले जिनमे आनंद अमरेली, साबरकांठा और जामनगर जिला पंचायत में भी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा, जबकि इन क्षेत्रों में कांग्रेस का अच्छा दबदबा माना जाता था।