जिला प्रशासन ने सेक्टर अधिकारी को किया नियुक्त, हर एक को दस से बारह मतदान केन्द्रों की जिम्मेदारी

Akanksha
Published on:

इंदौर 25 अक्टूबर, 2020
    जिला प्रशासन द्वारा सांवेर विधानसभा उप चुनाव तैयारियां जोरों पर है। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिये माकूल इंतजाम किये गये है। इसी सिलसिले में जिला प्रशासन द्वारा चुनाव पर निगरानी रखने के लिये सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
जिले में सांवेर विधानसभा उप चुनाव के लिये व्यापक तैयारियां जारी है। इस सिलसिले में सांवेर विधानसभा क्षेत्र में सुव्यवस्थित मतदान की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिये 39 सेक्टर अधिकारी तैनात किये गये। इन अधिकारियों को इनके अधिकार और कर्तव्यों तथा किये जाने वालों कार्यों के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया है। 
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह ने इनकी नियुक्ति के आदेश जारी कर दिये हैं। प्रत्येक सेक्टर अधिकारी को 10 से 12 मतदान केन्द्रों की जवाबदारी दी गई है। मनीष सिंह ने निर्देश दिये हैं कि सभी अधिकारी निर्वाचन कार्य पूर्ण गंभीरता के साथ करें। निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। जारी आदेशानुसार सेक्टर क्रमांक-एक के लिये शासकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य आर.एन. तिवारी, दो के लिये मध्यप्रदेश औद्योगिक केन्द्र विकास निगम के सहायक यंत्री एम.डी. अग्रवाल, तीन के लिये जिला खेल अधिकारी जोसेफ बक्सला, चार के लिये परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास विभाग सुशील चक्रवर्ती, 5 के लिये कार्यपालन यंत्री प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के.पी. सोनी, 6 के लिये कार्यपालन यंत्री इंदौर विकास प्राधिकारण अनिल चुघ, 7 के लिये कार्यपालन यंत्री हॉउसिंग बोर्ड बी.एस. परिहार, 8 के लिये कार्यपालन यंत्री इंदौर विकास प्राधिकारण अखिलेश शुक्ला, 9 के लिये कार्यपालन यंत्री नगर निगम अभय राठौर तथा सेक्टर क्रमांक-10 के लिये कार्यपालन यंत्री नगर प्रशासन गजानंद चौहान को सेक्टर अधिकारी बनाया गया है। 
    इसी तरह सेक्टर क्रमांक-11 के लिये  परियोजना यंत्री पी.आई.यू. जे.एस. चौहान, 12 के लिये  परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास अजय तिवारी, 13 के लिये सहायक वन संरक्षक आर.सी. चौबे, 14 के लिये कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग अनिल गौड़, 15 के लिये सहायक यंत्री एकेवीएन आशुतोष नामदेव, 16 के लिये कार्यपालन यंत्री इंदौर विकास प्राधिकरण सी.पी. मुंदला, 17 के लिये सहायक संचालक कृषि शोभाराम उइके, 18 के लिये सहायक यंत्री एकेवीएन जयश प्रताप सिंह, 19 के लिये संयुक्त संचालक कौशल विकास एम.जी. तिवारी तथा सेक्टर क्रमांक-20 के लिये सहायक यंत्री आदिवासी विकास विभाग राम लखन यादव को सेक्टर अधिकारी बनाया गया है। 
इसी प्रकार सेक्टर क्रमांक-21 के लिये कार्यपालन यंत्री हॉउसिंग बोर्ड मनोज श्रीवास्तव, 22 के लिये उपायुक्त हॉउसिंग बोर्ड यशवंत कुमार दोहरे, 23 के लिये सहायक अभियंता नर्मदा परियोजना डी.सी. सिरोजा, 24 के लिये परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सतीश गंगराड़े, 25 के लिये परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग प्रवीण कुमार सितोले, 26 के लिये सहायक यंत्री इंदौर विकास प्राधिकरण चन्द्र शेखर पामेचा, 27 के लिये परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग विक्रम सिंह चौहान, 28 के लिये सहायक संचालक कृषि आर.एन. करोलिया, 29 के लिये संपदा अधिकारी हॉउसिंग बोर्ड आर.के. मिश्रा तथा सेक्टर क्रमांक- 30 के लिये प्रधान वैज्ञानिक भारतीय कृषि अनुसंधान को सेक्टर अधिकारी बनाया गया है।
    इस तरह सेक्टर क्रमांक-31 के लिये प्रधान वैज्ञानिक भारतीय गेहूं अनुसंधान डी.के. वर्मा, 32 के लिये सहायक यंत्री नर्मदा-ताप्ती विजय कुमार मोहसे, 33 के लिये परियोजना अधिकारी वन अरुण पारिक, 34 के लिये संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा डॉ. जी.एस. डाबर, 35 के लिये संयुक्त संचालक कृषि आलोक मीणा, 36 के लिये सहायक यंत्री हॉउसिंग बोर्ड राजेश गुप्ता, 37 के लिये अभियंता नगरी विकास अनुप ठाकुर, 38 के लिये कार्यपालन यंत्री हॉउसिंग बोर्ड मनोज सिवाले तथा सेक्टर क्रमांक-39 के लिये परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग राजेन्द्र मण्डलोई सेक्टर अधिकारी रहेंगे। उक्त सभी अधिकारी अपने क्षेत्रांतर्गत सुव्यवस्थित मतदान के लिये आवश्यक व्यवस्थाएं देखेंगे।