बिजली कंपनी के प्रशिक्षण में किट वितरित, दी श्रेष्ठ कार्य की प्रेरणा

Share on:

इंदौर : प्रशिक्षण स्थल पर दिए जाने वाले प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह हमें श्रेष्ठ कार्य करने की प्रेरणा देते है। सीखने की कोई उम्र नहीं होती है, सीखने की ललक वाले व्यक्ति के कार्य में सतत निखार आता है, चाहे वह किसी भी स्थान या पद पर क्यों न हो।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक श्री संतोष टैगोर ने उक्त बातें कही। वे पोलोग्राउंड मुख्यालय के सभागार में प्रशिक्षण सत्र के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री बीएल चौहान ने कहा कि प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के निर्देशानुसार आयोजित रिफ्रेशर ट्रेनिंग से नए तौर तरीके, नए संवाद उपाय, नई चुनौतियों का सामना, संरक्षा, सुरक्षा, कार्यालय संचालन, आईटी क्षेत्र की सुविधाओं का उपयोग आदि के बारे में स्थानीय एवं हैदराबाद से आए विशेषज्ञों ने उपयोगी जानकारी दी।

इंजीनियरों व कार्यालय सहायकों को प्रमाण पत्र, ग्लोब्ज, पेन ड्राइव, ग्रुप फोटो आदि भेंट किए गए। आभार माना श्रीमती रुपाली गोखले ने। प्रबंधक मानव संसाधन व संयोजक श्रीमती रीना चौधरी ने बताया कि कंपनी क्षेत्र के सभी 15 जिलों के कर्मचारियों, अधिकारियों के परफामेंस सुधार व नवाचार के लिए इस तरह के प्रशिक्षण सत्र अलग अलग जगह आयोजित हो रहे है। प्रेरणा एवं सुरक्षा को लेकर डाक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई जा रही है।

तकनीकी कारणों से काल सेंटर सेवाएं प्रभावित रहेगी
मैंटेनेंस के अत्यावश्यक कार्य से बिजली कंपनी के सेंट्रलाइज्ड काल सेंटर 1912 की सेवाएं 9 जनवरी को रात 2 बजे से सुबह 9 बजे तक प्रभावित रहेगी। मप्रपक्षेविविकं के काल सेंटर प्रभारी श्री सीए ठकार ने बताया कि उपभोक्ता इस दौरान जोन, वितरण केंद्र के नंबर के माध्यम से बिजली समस्याओं/शिकायतों का समाधान करा सकते है।