डिज्नी प्लस भी नेटफ्लिक्स के नक्शेकदम पर! अब नहीं कर पाएंगे पासवर्ड शेयर, जानिए सब कुछ

Deepak Meena
Published on:

Disney Plus Plan : डिज्नी प्लस भी नेटफ्लिक्स के नक्शेकदम पर चलते हुए पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगाने की तैयारी में है। जून 2024 से कंपनी अपनी नई पॉलिसी लागू कर देगी, जिसके तहत यूजर्स घर के बाहर किसी और के साथ अपना पासवर्ड शेयर नहीं कर पाएंगे।

डिज्नी प्लस के सीईओ बॉब इगर ने बताया कि यह निर्णय कंपनी के राजस्व को बढ़ाने के लिए लिया गया है। नेटफ्लिक्स ने भी पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगाने के बाद लाखों नए सब्सक्राइबर हासिल किए थे।

नई पॉलिसी के तहत डिज्नी प्लस यूजर्स को घर के बाहर अलग-अलग अकाउंट्स लॉगिन करने के लिए नए सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदने होंगे। कंपनी एड-सपोर्टेड और एड-फ्री दोनों तरह के प्लान पेश कर सकती है।

डिज्नी प्लस के मौजूदा मंथली और ईयरली प्लान की कीमत इस प्रकार है:

एड-सपोर्टेड प्लान:
3 महीने – ₹149
1 साल – ₹499

सुपर एड-सपोर्टेड प्लान:
1 साल – ₹899

प्रीमियम एड-फ्री प्लान:
1 साल – ₹1499

ध्यान दें:

डिज्नी प्लस का फ्री कंटेंट सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है, चाहे उनके पास सब्सक्रिप्शन हो या न हो।
डिज्नी प्लान रिफंडेबल नहीं हैं।