इंदौर: सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के बाद आज दिशा समिति की बैठक में भी सांसद शंकर लालवानी ने सख्ती से अधिकारियों से जवाब तलब किए और लापरवाही बर्दाश्त ना करने की बात स्पष्ट शब्दों में कही।
सांसद ने पिछली मीटिंग के फैसलों और कामों में हुई प्रगति की समीक्षा की। खासकर राजवाड़ा पर काम की धीमी रफ्तार से सांसद नाराज़ नज़र आए जिसके बाद अगले 100 दिनों में काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया।
सांसद लालवानी ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना में इंदौर देश में आगे है। ऐसे ही अन्य योजनाओं का लाभ भी नागरिकों को मिले इसके निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वच्छ भारत अभियान में तेज़ी लाई जाएगी।
सांसद लालवानी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने को लेकर बेहद गम्भीर आए। सांसद ने महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा है और इस संदर्भ में एक बड़ी बैठक बुलाई जाएगी।
सांसद लालवानी ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार राशन माफिया के खिलाफ कार्रवाई की गई है और उनसे वसूल की गई राशि का लाभ सही लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए शनिवार को एक कार्यक्रम कर सांकेतिक शुरुआत की जाएगी। इसके अलावा बैठक में सम्बल योजना के लिए मजदूर चौक पर शिविर लगाने का फ़ैसला हुआ है।
जैविक खेती में इंदौर के आसपास के किसानों की दिलचस्पी लगातार बढ़ रही है। इसलिए 17 से 21 मार्च तक एक बड़ा अभियान चलाया जाएगा। दिशा की बैठक में सांसद शंकर लालवानी के तेवर से एक बात स्पष्ट थी कि उनका पूरा फोकस गवर्नेंस और केंद्र तथा राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने पर है और इसमें हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं होगी।